Kargil Vijay Diwas 2020- छात्रों के लिए आयोजित की जाएगी Quiz प्रतियोगिता, जानिए क्या है खासियत

punjabkesari.in Saturday, Jul 25, 2020 - 05:28 PM (IST)

नई दिल्ली- हर साल की तरह इस बार 26 जुलाई 2020 को कारगिल विजय दिवस मनाया जा रहा है। भारत सरकार ने 26 जुलाई 2020 को कारगिल विजय दिवस के अवसर पर छात्रों के लिए इससे जुड़े नेशनल स्तर पर ऑनलाइन क्विज़ प्रतियोगिता की घोषणा की है। इस बात की जानकारी मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने दी है। मानव संसाधन विकास मंत्रालय ने 21वें कारगिल विजय दिवस के अवसर पर राष्ट्रीय स्तर की क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया है ताकि छात्रों में देशभक्ति की भावना को बढ़ावा दिया जा सके।

PunjabKesari

ये है ट्वीट 
मानव संसाधन विकास मंत्री रमेश पोखरियाल निशंक ने ट्वीट किया, "छात्रों, आप कारगिल युद्ध के बारे में कितना जानते हैं? इस कारगिल विजय दिवस पर हमने अपने योद्धाओं को समर्पित राष्ट्रीय स्तर की क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया है।"

जानिए अंतिम तिथि
इस प्रतियोगिता में भाग लेने की अंतिम तिथि 25 जुलाई है।

PunjabKesari

ऐसे प्रतियोगी जो 80 प्रतिशत से अधिक अंक हासिल करेंगे, उन्हें यूजीसी के सचिव, एनसीईआरटी के निदेशक और माईजीओवी के सीईओ द्वारा हस्ताक्षरित मेधा प्रमाणपत्र दिया जायेगा। मंत्रालय के अनुसार, भारत 26 जुलाई 2020 को 21वां कारगिल विजय दिवस मना रहा है, जिसमें हमारे योद्धाओं के पराक्रम को याद किया जाता है।

 

 

 

 

 

 

 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Related News