कोविंद पहुंचे कानपुर, कृषि विश्वविद्यालय में होने वाले कार्यक्रमों में लेंगे हिस्सा

Saturday, Oct 06, 2018 - 12:56 PM (IST)

कानपुरः राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद एक दिन के दौरे पर आज कानपुर पहुंचे। चकेरी एयरपोर्ट पर उत्तर प्रदेश के राज्यपाल राम नाईक ने उनका स्वागत किया। श्री कोविंद कानपुर में नर्वल, मैडीकल कॉलेज और चंद्रशेखर आजाद कृषि विश्वविद्यालय (सीएसए) में होने वाले कार्यक्रमों में हिस्सा लेंगे। राष्ट्रपति मैडीकल कालेज में फैडरेशन ऑफ ऑम्स एंड गायनी सोसाइटी ऑफ इंडिया (फॉगसी) की अंतर्राष्ट्रीय कार्यशाला में बतौर मुख्य अतिथि शिरकत करेंगे। 

 

इसके बाद वापस सीएसए हेलीपैड पहुंचकर हैलीकॉप्टर से दोपहर में नर्वल पहुंचेंगे।  राष्ट्रपति सीएसए में शिक्षा में संस्कार के महत्व पर आयोजित गोष्ठी में शिरकत करेंगे। वहां वह झंडा गीत के रचयिता श्याम लाल गुप्त पार्षद की मूर्ति का अनावरण और प्रवेश द्वार का लोकार्पण करेंगे।  

 

श्री कोविंद सुबह 9.05 बजे चकेरी एयरपोर्ट पर पहुंचे जहां पर राज्यपाल श्री नाईक के साथ कैबिनेट मंत्री सतीश महाना तथा कानपुर की महापौर प्रमिला पांडे, आयुक्त सुभाष चंद्र शर्मा, एडीजी अविनाश चन्द्र, डीएम विजय विश्वास पन्त और एसएसपी अनन्त देव तिवारी ने उन्हें फूल भेंटकर उनका स्वागत किया।   

Sonia Goswami

Advertising