एमएनएनआईटी की ऑनलाइन हैकॉथन प्रतियोगिता में कामिकाजे टीम विजेता

punjabkesari.in Wednesday, Feb 06, 2019 - 05:55 PM (IST)

प्रयागराज : मोतीलाल नेहरू राष्ट्रीय प्रौद्योगिकी संस्थान (एमएनएनआईटी) में ऑनलाइन हैकॉथन प्रतियोगिता में कामिकाजे विजेता और गणदोर टीम उपविजेता बनी।  संस्थान ने बुधवार को यहां जारी यह जानकारी देते हुए कहा कि यह प्रतियोगिता तकनीकी जगत में नई संभावनाएं लेकर आई है। इसमें देश भर से डेवलपर और हैकर शामिल हुए जिन्होंने अपने नवीन तकनीकी कौशल के साथ आकर्षक तकनीकी समाधानों का निर्माण किया। छात्रों ने समाधान बनाने के लिए एआई / एमएल, आईओटी, कंप्यूटर विजन, और मोबाइल ऐप सहित विभिन्न तकनीकों का उपयोग किया।

प्रतियोगिता की विजेता ‘कामिकाको’ टीम रही। कामिकाको टीम में शामिल शुभांक सक्सेना,अमन अरोरा,शंका घोष की टीम को 30 हजार रुपये का नकद पुरस्कार दिया गया। गणदोर का आयुष चौहान, आयुष गुप्ता, प्रियांशु सिंह, श्रेयस डोभाल को 20 हजार का दूसरा पुरस्कार मिला। ऐसी टीम जिसमें सभी छात्राएं अंजुम बनो, खुशबू अग्रवाल, राशि माहवार और सरस्वती कुमारी शामिल रहीं ने एजुकेशन पर आधारित एक समस्या का समाधान किया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

bharti

Recommended News