स्कूलों का ब्यौरा मुहैया कराने के लिए काइट ने वेबसाइट बनाई

Monday, Feb 04, 2019 - 10:22 AM (IST)

तिरूवनंतपुरम: शिक्षा के लिए केरल आधारभूत संरचना और प्रौद्योगिकी (काइट) ने एक वेबसाइट बनाई है जिसमें राज्य के 15 हजार से अधिक स्कूलों का ब्यौरा उपलब्ध होगा। काइट की तरफ से जारी बयान में बताया गया कि ‘सेमथाम स्कूल डाटा बैंक’ में स्कूलों में ढांचागत सुविधाएं, छात्रों की संख्या, शिक्षकों, गैर शिक्षण कर्मचारियों का ब्यौरा, स्थान जैसी जानकारियां समाहित होंगी।          

बयान में कहा गया है कि केरल की सरकार ने आदेश जारी कर शिक्षा विभाग के आधिकारिक उद्देश्य के लिए ‘सेमथाम’ के उपयोग को मंजूरी दे दी है। काइट के उपाध्यक्ष और कार्यकारी निदेशक अनवर सदात ने कहा, ‘‘स्कूल और जनता अब सेमथाम का इस्तेमाल कर सकते हैं और ब्यौरे की पुष्टि कर सकेंगे।’’ उन्होंने कहा कि वेबसाइट को 20 फरवरी को आधिकारिक तौर पर शुरू किया जाएगा।      
 

pooja

Advertising