दर्जी के बेटे ने हासिल किया ऐसा मुकाम, 19 लाख का मिला पैकेज

Saturday, Apr 21, 2018 - 03:02 PM (IST)

नई दिल्ली:  केरल के कोल्लम के रहने वाले 27 साल के जस्टिन फर्नांडीज एक दर्जी के बेटे हैं और पापा की कम तनख्वाह के कारण उन्हें बचपन में बहुत ही कठिनाइयों का सामना करना पड़ा। लेकिन इसके बावजूद उन्होंने हार नहीं मानी। कड़ी मेहनत और लगन से उन्हें पहली नौकरी 19 लाख सलाना मिली है।    

बता दें कि आईआईएम नागपुर में पढ़ने वाले जस्टिन को हैदराबाद की वैल्यू लैब द्वारा एसोसिएट डायरेक्टर पद के लिए 19 लाख रुपए का सालाना पैकेज का ऑफर दिया गया है। जस्टिन को आईआईएम नागपुर के कैम्पस प्लेसमेंट में सबसे ज्यादा सैलरी पैकेज मिला है। 

जस्टिन ने बताया कि उनके परिवार की सालाना इनकम पचास हजार रुपए थी और खाने के लिए सरकारी राशन पर निर्भर रहा करता था। अगर मुझे मेरी आंटी ने ना प्रेरित किया होता तो शायद मैं इस मुकाम तक न पहुंच पाता। 

जस्टिन ने कहा, '12वीं के बाद मैं त्रिवेंद्रम के सरकारी इंजिनीयरिंग कॉलेज से बीटेक में स्कॉलरशिप मिलने से मेरी लाइफ बेहतर होती चली गई। आईआईएम नागपुर में दाखिला लेने से पहले दो साल तक जस्टिन ने एक सॉफ्टवेयर कंपनी में काम किया था।' 

Punjab Kesari

Advertising