JPSC recruitment: प्रोफेसर पदों पर निकली भर्तियां, जल्द करें अप्‍लाई

Monday, May 13, 2019 - 10:30 AM (IST)

नई दिल्ली: झारखंड लोक सेवा आयोग ने असिस्टेंट प्रोफेसर पदों पर भर्ती निकाली है। इस भर्ती में मेडिकल कॉलेजों में प्रोफेसर पदों के लिए उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। इच्‍छुक और योग्‍य अभ्‍यर्थी इस पद के लिए आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। सभी पद स्थायी आधार पर भरे जाएंगे। बता दें कि आयोग ने भर्ती के लिए 262 असिस्टेंट प्रोफेसर के पद पर रिक्‍तियां निकाली हैं।

शैक्षणिक योग्यता
उम्मीदवारों को पोस्ट ग्रेजुएट की होनी आवश्यक है। साथ ही उम्मीदवारों को कम से कम तीन साल के लिए किसी मान्यता प्राप्त मेडिकल कॉलेज में जूनियर रेजिडेंट पद पर और एक साल के लिए सीनियर रेजिडेंट पद पर संबंधित विषय का अनुभव होना चाहिए।

पदों का विवरण
भर्ती के माध्यम से राज्य के मेडिकल कॉलेजों में 262 असिस्टेंट प्रोफेसर की नियुक्ति की जाएगी।
सामान्य वर्ग के 112
एसटी के 71
एससी के 25 पद

आवेदन करने की आखिरी तारीख
इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 15 मई 2019 है।

आयु सीमा
इस पद के लिए आवेदक की आयु 30 वर्ष से 45 वर्ष के बीच होनी चाहिए।

आवेदन शुल्क
इस पद के लिए आवेदन करने वाले सामान्य और ओबीसी अभ्‍यर्थियों को 600 रुपये का आवेदन शुल्क देना होगा।  वहीं एससी/एसटी उम्मीद उम्‍मीदवार को इस पद के लिए 150 रूपये फीस का भुगतान करना होगा।

ऐसे करें आवेदन
उपरोक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट jpsc.gov.in के जरिए 15 मई 2019 तक अप्लाई कर सकते है।

 

Riya bawa

Advertising