JPSC Recruitment 2020: मेडिकल ऑफिसर के 380 पदों पर भर्ती पर निकली भर्तियां, जल्द करें अप्लाई

punjabkesari.in Saturday, May 09, 2020 - 09:08 AM (IST)

नई दिल्ली : झारखंड लोक सेवा आयोग की ओर से मेडिकल ऑफिसर भर्ती की आवेदन तिथि बढ़ा दी है। इस बात की सूचना जेपीएससी की आधिकारिक वेबसाइ पर दी गई है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है। COVID – 19 के मद्देनजर देशभर में लॉकडाउन की वजह से अंतिम तिथि बढ़ा दी गई है।

पद विवरण 
पदों की संख्या - 380 पदों
पद का नाम 
मेडिकल ऑफिसर

आवेदन करने की तिथि
जेपीएससी मेडिकल ऑफिसर भर्ती के लिए उम्मीदवार अब 5 जून 2020 तक आवेदन कर सकते हैं। वहीं आवेदन की फीस जमा कराने की आखिरी तारीख 6 जून 2020 रखी गई है।

शैक्षिक योग्यता
मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया और राज्य सरकार से मान्यता प्राप्त किसी भी कॉलेज से एमबीबीएस डिग्री होना जरूरी है। उम्मीदवार को किसी भी मेडिकल कॉलेज एंड हॉस्पिटल से कम से एक साल का इंटर्नशिप होना चाहिए।

आयु सीमा
अनारक्षित – उम्मीदवार की आयु 23 से 35 वर्ष (सरकार के अनुसार छूट) के बीच होनी चाहिए।

चयन प्रक्रिया
चयन साक्षात्कार के बाद बहुविकल्पीय वस्तुनिष्ठ प्रकार के लिखित परीक्षा में उनके परफॉर्मेंस के आधार पर किया जाएगा।

आवेदन शुल्‍क  
समान्य और ओबीसी वर्ग के उम्मीदवार को 600 रुपए और एससी एसटी और भूतपूर्व  सैनिक के लिए 150 रुपए निर्धारित की गई है।

वेतनमान
PB-II,-9300-34800 GP – ₹ 5400 (स्तर – 9)

ऐसे करें आवेदन 
उपरोक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट  www.jpsc.gov.in  पर अप्लाई कर सकते है।
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News