JPSC PSC 2019: इस दिन जारी होगी मेन्स परीक्षा की तारीख और शेड्यूल, जल्द करें चेक

Friday, Aug 02, 2019 - 04:19 PM (IST)

नई दिल्ली: झारखंड लोक सेवा आयोग की ओर से सिविल जज मेन एग्‍जाम की तारीख और शेड्यूल जारी कर दिया है। जिन कैडिडेंटस ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर चेक कर सकते है। बता दें कि सिविल जज (जूनियर डिवीजन) प्रारंभिक परीक्षा में पास होने वाले उम्‍मीदवारों को झारखंड PSC जज मुख्‍य परीक्षा में भाग लेने का मौका मिलेगा। सिविल जज (जूनियर डिवीजन) मुख्‍य परीक्षा का आयोजन 13 और 14 सितंबर 2019 को होगा। इस मुख्‍य परीक्षा के लिये 20 अगस्‍त 2019 को फॉर्म भरें जाएंगे। 

ऐसे करें चेक 
स्टूडेंट्स अपना एप्‍लिकेशन फॉर्म चेक करने के लिए विभाग की वेबसाइट jpsc.gov.in पर जाएं
वेबसाइट पर दिए गए लिंक पर क्लिक करें
रजिस्‍ट्रेशन नंबर, जन्‍म तिथि एंटर करें और लॉग इन बटन प्रेस करें.
भविष्य के लिए प्रिंट ऑउट ले पाएंगे। 

बता दें कि सिविल जज प्रिलिम्स परीक्षा 27 मई 2019 को विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी और इस परीक्षा की आंसर की को 1 जून 2019 को जारी किया गया था। इसके बाद आपत्तियों को दर्ज कराने की अंतिम तिथि 12 जून 2019 थी। इस परीक्षा के माध्यम से सिविल जज जूनियर डिविजन के 107 पदों पर भर्ती की जाएगी। 

Riya bawa

Advertising