JPSC Recruitment 2020: मेडिकल ऑफिसर के 400 पदों पर निकली भर्तियां, जल्द करें आवेदन

punjabkesari.in Sunday, Apr 19, 2020 - 09:19 AM (IST)

 

नई दिल्ली : झारखंड लोक सेवा आयोग की ओर से मेडिकल ऑफिसर के कुल 400 पदों पर नोटिफिकेशन जारी करके आवेदन मांगे है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है।  

पद विवरण
पदों की संख्या -400 पदों
सरकारी अस्पतालों में मेडिकल ऑफिसर के पद

योग्यता
इन पदों पर नौकरी पाने के लिए उम्मीदवार का एमबीबीएस (MBBS) होना जरूरी है। मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया (MCI) द्वारा मान्यता प्राप्त मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस की डिग्री प्राप्त होनी चाहिए।

आयु सीमा
इन पदों पर अप्लाई करने के लिए उम्मीदवार की न्यूनतम आयु 23 साल और अधिकतर आयु 35 साल तक  होनी चाहिए।

आवेदन शुल्क
सामान्य श्रेणी, ओबीसी 1 और 2, आर्थिक कमजोर वर्ग के उम्मीदवारों को आवेदन के लिए 600 रुपये शुल्क का भुगतान करना होगा। जबकि झारखंड के एससी, एसटी उम्मीदवारों के लिए आवेदन शुल्क 150 रुपये निर्धारित किया गया है।

ये है जरूरी तारीखें
ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने और जमा करने की शुरुआत 9 अप्रैल 2020 से हो चुकी है। जेपीएससी मेडिकल ऑफिसर के पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने की अंतिम तारीख 8 मई 2020 निर्धारित की गई है। जबकि ऑनलाइन आवेदन फीस का भुगतान करने की अंतिम तारीख 11 मई 2020 है।

चयन प्रक्रिया
उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा और साक्षात्कार के आधार पर किया जाएगा।

सैलरी
इन पदों पर ग्रेड पे 5400 के अनुसार सैलरी मिलेगी। पे स्केल 9300 से 34,800 रुपये तक होगा।

ऐसे करें आवेदन 
उपरोक्त पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट http://www.jpsc.gov.in/ पर अप्लाई कर सकते है।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Related News