JoSAA 2019: तीसरे राउंड की काउंसलिंग के लिए रिजल्ट हुआ जारी, ऐसे करें चेक

Sunday, Jul 07, 2019 - 02:44 PM (IST)

नई दिल्ली: ज्‍वॉइंट सीट एलोकेशन अथॉरिटी की ओर से तीसरे राउंड की काउंसलिंग के लिए रिजल्ट जारी कर दिया है। जिन स्टूडेंट्स ने यह परीक्षा के लिए आवेदन किया था वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर देख सकते है। बता दें कि उम्‍मीदवार अपनी इच्छा और योग्यता अनुसार इंस्‍टीट्यूट व कोर्स चेक कर सकते हैं। इस बार अगर जो स्टूडेंट्स इस JEE MAINS और एडवांस लेवल (परीक्षा) को क्लियर करते है वह कैंडिडेट्स काउंसलिंग लेने योग्य हैं। जिन छात्रों ने तीसरा राउंड क्लियर किया वे डॉक्‍यूमेंट वेरिफिकेशन करा लें। काउंसलिंग में अपनी सीट एलॉट करना चाहते हैं, वह फीस जमा कर अपनी सीट बुक कर सकते हैं,इसके लिये ऑनलाइन फीस जमा कर सकते हैं। 

इन तारीखों को जारी होगा रिजल्ट 
चौथे राउंड का रिजल्ट 9 जुलाई को जारी होगा, इसके बाद क्रमश: 12, 15 जुलाई और 18 जुलाई को राउंड पांच, छह और सात का रिजल्ट आएगा। 

ये है जरूरी दस्‍तावेज 
- फोटो आईडी
- मेडिकल फिटनेस रिपोर्ट
- जन्‍म तिथि का प्रमाणपत्र
- सीट बुकिंग के लिये पेमेंट की रसीद
- उम्‍मीदवार की तीन पासपोर्ट साइज तस्‍वीर
- कक्षा 10वीं की मार्कशीट
- कक्षा 12वीं की मार्कशीट
-JEE मेन एडमिट कार्ड
- प्रोविजनल सीट एलॉटमेंट लेटर
- श्रेणी के अनुसार रिजर्वेशन सर्ट‍िफिकेट, आवश्‍यकता पड़ने पर
ES सर्ट‍िफिकेट और इनकम प्रूफ , जरूरत पड़ने पर
- सरकार द्वारा अधिकृत फोटो पहचान पत्र
- जेईई मेन्स 2019 का एडमिट कार्ड
- लागू होने पर जेईई एडवांस 2019 का एडमिट कार्ड
- राज्य या nativity प्रमाण पत्र
- ई-भुगतान रसीद
-तीन पासपोर्ट आकार की तस्वीरें
 

Riya bawa

Advertising