UP JEECUP Answer Key 2021: संयुक्त प्रवेश परीक्षा की आंसर की जारी, ऐसे करें डाउनलोड

Tuesday, Sep 07, 2021 - 02:13 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क: उत्तर प्रदेश ज्वांइट एंट्रेंस एग्जाम पॉलिटेक्निक डिप्लोमा एडमिशन परीक्षा-2021 की आंसर-की जारी कर दी गई है। ऐसे उम्मीदवार जो संयुक्त प्रवेश परीक्षा (पॉलिटेक्निक) के लिए उपस्थित हुए थे, वे JEECUP की आधिकारिक साइट- jeecup.nic.in पर जाकर आंसर की डाउनलोड कर सकते हैं। यूपी जेईई परीक्षा 31 अगस्त से 4 सितंबर, 2021 तक आयोजित की गई थी।

उम्मीदवार ध्यान दें, यूपी जेईईसीयूपी आंसर-की 2021 प्रोविजनल हैं। ऐसे में अभी उम्मीदवारों से आपत्तियां मांगी जाएंगी। इसके बाद आपत्ति का मूल्यांकन किया जाएगा और फिर वैध पाए जाने पर नई और फाइनल आंसर की जारी की जाएगी। यूपी जेईईसीयूपी परिणाम 2021 फाइनल आंसर-की के आधार पर जारी किया जाएगा। इस प्रवेश परीक्षा में सफल अभ्यर्थियों को राज्य के सरकारी और निजी संस्थानों में विभिन्न  पॉलिटेक्निक डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में दाखिला मिलता है। 

UP JEECUP Answer Key 2021: ऐसे डाउनलोड करें आंसर की

  • आधिकारिक वेबसाइट jeecup.nic.in पर जाएं।
  • होम पेज पर दिए गए JEECUP Answer Key 2021 के लिंक पर क्लिक करें।
  • इसके बाद अपना रोल नंबर और पासवर्ड दर्ज करें और लॉगिन पर क्लिक करें।
  • यूपी जेईईसीयूपी 2021 आंसर-की आपकी स्क्रीन पर प्रदर्शित होगी।
  • इसे डाउनलोड कर लें।

वेबसाइट पर जाने के लिए यहां क्लिक करें

rajesh kumar

Advertising