इन फील्ड में करें जॉब्स ,हर महीने मिलेगी लाखोें में सैलरी

punjabkesari.in Tuesday, Aug 29, 2017 - 04:25 PM (IST)

नई दिल्ली : आज के बढ़ते हुए इस कंपीटिशन  के दौर को देखते हुए हर कोई अपनी जिंदगी में आगे बढ़ना चाहते है और ज्यादातर लोग  हैं से ज्यादा पैसे कमा कर जिंदगी में सेटल होने की सोचते हैं। इसलिए जब करियर चुनने की बारी आती है तो ज्यादातर लोग एेसी फील्ड का चुनाव करते है जिसमें उनको ज्यादा सैलरी वाली जॉब मिल सकें और वह अपनी जीवन आराम से बिता सकें और शायद यहीं कारण है कि ज्यादातर स्टूडेंट्स इंजीनियर या डॉक्टर बनना चाहते है। क्योंकि ज्यादातर लोगों का धारणा यहीं है  आईआईटी से पढ़ने वाले स्टूडेंट्स को ही ज्यादा सैलरी पैकेज मिलता है। अगर आप भी एेसा सोचते है कि इंजीनियरिंग करने वाले स्टूडेंट्स ही को ही ज्यादा सैलरी वाली जॉब अॉफर की जाती है तो आप गलत है। क्योंकि साधारण ग्रैजुएट्स भी ज्यादा सैलरी वाली जॉब्स करके अच्छी कमाई कर सकते है। मोटे पैकेज के लिए आपको कोई सेक्टर चुनना होगा, न कि बार-बार जॉब बदलनी चाहिए। आइए जानते है कुछ एेसी ही जॉब्स के बारे में  

ग्रोथ हैकर
ग्रोथ हैकिंग ऐसा प्रॉसेस है जहां तेजी से एक्सपेरिमेंट कर प्रॉडक्ट डिवेलप किए जाते हैं, ऐसे प्रॉडक्ट जिनके जरिए बिजनस को आगे बढ़ाया जा सके। ऐसा नहीं है कि इसमें लिर्फ नए मार्केटिंग एक्सपेरिमेंट्स किए जाते हैं, बल्कि नए-पुराने एक्सपेरिमेंट्स के जरिए बिजनस ग्रोथ ही ग्रोथ हैकिंग का लक्ष्य होता है।

मिनिमम क्वॉलिफिकेशन: ग्रैजुएट 
सैलरी: 60,000 से 3 लाख रुपए/महीना


PunjabKesari
 

रिलेशनशिप थेरपिस्ट 
पश्चिमी देशों में रिलेशनशिप थेरपिस्ट पहले से ही चलन में हैं। हालांकि इंडिया में यह नया करियर ऑप्शन है। पहले जहां साइकॉलजिस्ट्स ही यह काम किया करते थे, अब यह अपने आप में अलग प्रफेशन बन चुका है। इस जॉब का मुख्य उद्देश्य रिलेशनशिप में कड़वाहट झेल रहे लोगों को सुखद जिंदगी देने के लिए प्रेरित करना है।

मिनिमम क्वॉलिफिकेशन: ग्रैजुएट
सैलरी: 30,000 से 1 लाख रुपए/महीना

सोशल मीडिया मैनेजर 
इन दिनों सोशल मीडिया मैनेजर हर ब्रैंड का सबसे अहम हिस्सा बन गए हैं। ये लोग किसी ब्रैंड की सोशल इमेज बनाने वाले प्रमुख लोग होते हैं। इस क्षेत्र में काम करने वाले ज्यादातर लोगों के पास 10 साल से कम का अनुभव है।

मिनिमम क्वॉलिफिकेशन: ग्रैजुएट
सैलरी: 30,000 से 3 लाख रुपए/महीना


PunjabKesari
 

SEO ऐनलिस्ट 
इस प्रफेशन को सोशल मीडिया और ग्रोथ हैकर का एक्सटेंशन कहा जा सकता है। हालांकि, देश में लगातार बढ़ती स्टार्टअप्स की संख्या की वजह से ब्रैंड्स अलग एसईओ ऐनलिस्ट्स रखते हैं। इनका काम होता है गूगल सर्च और इंटरनेट सर्फिंग के रुझान को समझना। इस जॉब को करने वाले कॉन्टेंट राइटिंग या सोशल मीडिया ग्रैजुएट होते हैं।

मिनिमम क्वॉलिफिकेशन: ग्रैजुएट
सैलरी: 30,000 से 1 लाख रुपए/महीना


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News