जानें कब होगी RBI GRADE B की परीक्षा

punjabkesari.in Saturday, Jun 30, 2018 - 01:54 PM (IST)

नई दिल्ली: अगर आप भी सरकारी नौकरी की तलाश में हैं तो यह खबर आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकती हैं, भारतीय रिजर्व बैंक अगले महीने के पहले सप्ताह में ही  ग्रेड B के अफसरों के लिए 166 पदों पर भर्तियां निकालने वाला हैं। इसके लिए आपको  दो स्तरों टियर-1 और टियर-2 की परिक्षाएं देनी होंगी।

बैंक 3 जुलाई को ऑनलाइन फॉर्म  जारी कर देगा जिसके बाद आप सभी आवेदन कर सकते है।  टियर-1 की परीक्षा  16 अगस्त को और टियर-2 की परीक्षा  7 सितंबर को होनी है। जो भी इन  परीक्षा को पास करेंगा वहीं आगे होने वाले इंटरव्यू में शामिल हो पाएगा।

परीक्षा का पैटर्न:

इन दोनों टियर की परीक्षा में अलग-अलग पैटर्न पर परीक्षाएं होगी।  
टियर-1 में सभी प्रश्न  ऑब्जेक्टिव यानि की  वस्तुनिष्ठ होंगे।
टियर-2 में सभी प्रश्न विवरणात्मक यानि की सभी को पूरी तरह से डिस्क्राइव करना होगा।
जो भी टियर-1 की परीक्षा को पास करेगा उसी को टियर-2 में बैठने का मौका मिलेगा।

आपको बता दें इस परीक्षा के लिए RBI परिक्षार्थियों के लिए कुछ सीमा निर्धारित कर दी हैं। इस परीक्षा को  देने के लिए कम से कम 21 और अधिकतम 30 वर्ष का होना अनिर्वाय है, तथा 10वीं 12वीं में कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ ग्रेजुएशन भी अनिवार्य हैं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News