इस राज्य में 10वीं, 12वीं के अंकों के आधार दी जाएगी नौकरी

Sunday, Aug 16, 2020 - 01:20 PM (IST)

नई दिल्ली- देशभर में कोरोना वायरस के चलते लॉकडाउन के कारण बहुत से लोगों की नौकरियां गई है। एेसे में मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि प्रदेश में सरकारी नौकरियों में स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने यह भी कहा कि उनकी सरकार प्रदेश के नागरिकों के लिए 'सिंगल सिटीजन डाटाबेस' तैयार कर रही है, ताकि प्रदेश के लोगों को हर योजना के लिए अलग-अलग पंजीयन नहीं कराना पड़े।

बीते दिन देश के 74 वें स्वतंत्रता दिवस के अवसर पर मुख्यमंत्री ने कहा, ''मध्यप्रदेश के युवाओं को सरकारी नौकरियों में प्राथमिकता दी जाएगी। उन्होंने कहा, '' जब नौकरियों के अवसरों का अभाव है, ऐसे समय में राज्य के युवाओं की चिंता करना हमारा कर्तव्य है।

 10वीं, 12वीं के अंकों के आधार मिलेगी नौकरी
मुख्यमंत्री चौहान ने कहा, ''सरकारी भर्तियों के लिए अभियान चलाया जाएगा, साथ ही निजी क्षेत्रों में भी अधिक से अधिक रोजगार उपलब्ध कराए जाएंगे। विद्यार्थियों को 10 वीं एवं 12 वीं की अंकसूची के आधार पर नियोजित किया जाएगा।      
 

Riya bawa

Advertising