चुनाव आयोग ने निकाली नौकरियां, सैलरी प्रतिदिन 3 हजार

Friday, Sep 21, 2018 - 06:15 PM (IST)

भारत चुनाव आयोग ने  सेवानिवृत्त आईएएस / पीसीएस / एफसीआई अधिकारी के लिए नोटिफिकेशन जारी कर भर्ती के लिए आवेदन मांगे है।  जो चुनाव कार्य संभाल सके। आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को कम से कम पांच साल का अनुभव होना चाहिए।  अधिक जानकारी के लिए इस वेबसाइट पर देखें eci.nic.in

 

सैलरी

3000/रूपए प्रतिदिन के हिसाब से सैलरी दी जाएगी। 

अनुभव
 
चुनाव, चुनाव ट्रेनिंग में कम से कम पांच साल का अनुभव होना लाजमी है।

यात्रा और आवास
IIIDEM के ट्रेवल के लिए किराया भी दिया जाएगा।  एलएलडीईएम प्रशिक्षण कार्यक्रम के लिए एयर (हवाई जहाज) पर इकोनोमी क्लास की टिकट,ट्रेन में एसी-एल सीट,  के किराए के पैसे दिए जाएंगे । शर्त बिल मौलिक या वास्तविक होने चाहिए। 

जॉब विवरण

एनआई-एमटी पदों पर आवेदन मांगे गए हैं। उम्मीदवारों की ट्रेनिंग शैड्यूल किसी भी राज्य में किसी बी जगह हो सकती है। कैंडिडेट प्रश्मनावली भी तैयार करेंगे और आंसर शीट भी चेक करेंगे।
 

आवेदन प्रक्रिया 
पैनल को एक वर्ष के लिए गठन किया जाएगा। कमीशन बाद में इसकी अवधि बढ़ा भी सकती है।  योग्य उम्मीदवार अपना सीवी मुख्य निर्वाचन अधिकारी को 30.09.2018 तारीख तक iiidem@eci.gov.in मेल पर भेज सकते हैं। 

 

नियम व शर्त


कमीश्नर किसी भी समय नियुक्ति किसी भी समय बिना वजह कैंसिल कर सकता है। 

pooja

Advertising