UP में 10वीं पास के लिए डाक विभाग में 4,264 पदों पर नौकरियां, मिलेगी अच्छी सैलरी- देखें डिटेल्स

Tuesday, Aug 24, 2021 - 02:03 PM (IST)

एजुकेशन डेस्क- यूपी में सरकारी नौकरी की तलाश में लगे उम्मीदवारों के लिए बड़ी खुशखबरी है। यूपी सर्किल के लिए ग्रामीण डाक विभाग में ग्रामीण डाक सेवक के 4,264 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। इन पदों पर आवेदन प्रक्रिया 23 अगस्त 2021 को शुरू हो चुकी है। उम्मीदवार आधिकारिक वेबसाइट appost.in/gdsonline पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तारीख 22 सितंबर 2021 निर्धारित की गई है। 

उम्मीदवार ध्यान दें, आवेदन करने से पहले नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ लें क्योंकि आवेदन पत्र में कोई गड़बड़ी पाए जाने के बाद एप्लीकेशन फॉर्म को रिजेक्ट कर दिया जाएगा। आवेदक को एक रजिस्ट्रेशन की अनुमति होगी। 

शैक्षणिक योग्यता व आयु सीमा
जीडीएस पदों पर आवेदन करने वाले उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं कक्षा में पास होना अनिवार्य है। इसके साथ अंग्रेजी, गणित और स्थानीय भाषा का अध्य्यन किया होना चाहिए। इन पदों पर अप्लाई करने वाले अभ्यर्थी की आयु 23 अगस्त 2021 तक 18 से 40 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित श्रेणी के दायरे में आने वाले उम्मीदवारों को आयु सीमा में छूट दिए जाने का प्रावधान है। 

कैसे होगा चयन
उम्मीदवारों का चयन उनके द्धारा ऑनलाइन जमा किए गए आवेदनों के आधार पर मेरिट सूची के माध्यम से तैयार किया जाएगा। वहीं, भर्ती से जुड़ी अन्य जानकारी के लिए उम्मीदवारों को भारतीय डाक विभाग की आधिकारिक वेबसाइट appost.in/gdsonline पर जाकर लॉगइन करना होगा। भर्ती से जुड़ी अन्य जरूरी जानकारी के लिए नोटिफिकेशन को ध्यान से पढ़ें।

वेबसाइट के लिए यहां क्लिक करें
 

rajesh kumar

Advertising