8वीं पास के लिए स्किल एंड अन स्किल मेनपावर के 1100 पदों पर निकली नौकरी, जल्द करें आवेदन
punjabkesari.in Friday, Jun 07, 2019 - 10:03 AM (IST)

नई दिल्ली: ब्रॉडकास्ट इंजीनियरिंग कंस्लटेंट इंडिया लिमिटेड की ओर से स्किल एंड अन स्किल मैनपॉवर के पदों पर भर्ती निकाली है। जिन कैंडिडेट्स ने इस विभाग में नौकरी के लिए अप्लाई और अधिक जानकारी प्राप्त करनी है तो विभाग की वेबसाइट पर जाकर देख सकते है।
पदों का विवरण
स्किल एंड अन स्किल मेनपावर - 1100 पदों
स्किल के 400 पद
अन स्किल मैनपॉवर के 700 पद
शैक्षिक योग्यता
स्किल मैनपॉवर- एनसीवीटी या एससीवीटी या इंजीनियरिंग में उच्च तकनीकी डिग्री डिप्लोमा द्वारा मान्यता प्राप्त इलेक्ट्रिकल ट्रेड या वायरमैन में आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए।
अन स्किल मैनपॉवर- उम्मीदवार किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से 8वीं पास की हो. इसी के साथ इलेक्ट्रिकल में 1 साल का अनुभव हो।
आयु सीमा
स्किल मैनपॉवर के लिए अधिकतम उम्र सीमा 45 साल होनी चाहिए और अन स्किल मैनपॉवर के लिए अधिकतम उम्र सीमा 55 साल होनी चाहिए।
सैलरी
स्किल मैनपॉवर के लिए 9381 पे- स्केल होना चाहिए और अन स्किल मैनपॉवर के लिए वेतनमान 7613 रुपये होगा।
चयन प्रकिया
उम्मीदवारों को चयन इंटरव्यू के माध्यम से होगा।
आवेदन शुल्क
जनरल/ओबीसी उम्मीदवारों के लिए आवेदन की फीस 500 रुपये है और एसटी/एससी और दिव्यांगों के लिए आवेदन की फीस 250 रुपये है।
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि
इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 24 जून 2019 है।
ऐसे करें आवेदन
जो उम्मीदवार आवेदन करना चाहते हैं वह सभी जरूरी डॉक्यूमेंट्स के साथ नीचे दिए पते पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।