दिल्ली पुलिस में निकली भारी निकाली वैकेंसीयां,12 वीं पास करें आवेदन

punjabkesari.in Sunday, Sep 04, 2016 - 05:22 PM (IST)

Police की नौकरी करने के लिए इंतजार कर रहे लोगों के लिए दिल्ली पुलिस ले के आई है कांस्टेबल के 4669 पद। योग्य उम्मीदवार इसके लिए जल्द आवेदन कर सकते हैं।

पोस्ट-
पुलिस कांस्टेबल

कुल -
4669 पद

महिला- 3115

पुरुष- 1554

शैक्षिक योग्यता- 12वीं पास

एज-


पुरुष- 18-21 वर्ष

महिला-
21-25 वर्ष

चयन-
 लिखित परीक्षा और फिजिकल टेस्ट के आधार पर।

आवेदन की डेट-
10 सितंबर-10 अक्टूबर 2016

कैसे करें आवेदन-
आवेदन आप ऑनलाइन और ऑफलाइन दोनों माध्यमों से कर सकते हैं।

पूरी जानकारी के लिए वेबसाइट www.delhipolice.nic.in/   पर जाएं।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News