JOBS! नर्स पदों के लिए निकली बंपर नौकरियां, ऐसे होगा सेलेक्शन

punjabkesari.in Friday, Feb 08, 2019 - 04:59 PM (IST)

नई दिल्ली:  ‘स्वस्थ बच्चे-स्वस्थ भारत’ कार्यक्रम के लिए फिटकेवियन एप लॉन्च मेडिकल सर्विस रिक्रूटमेंट बोर्ड ने नर्स पदों पर नौकरियां निकाली है।  कुल 2345 उम्मीदवारों का चयन किया जाएगा। इन पदों के लिए आवेदन उम्मीदवार 26 फरवरी तक अप्लाई कर सकते हैं। 

इस भर्ती में  जनरल वर्ग के लिए 730, बीसी वर्ग के लिए 620, एससी के लिए 352, एसटी के लिए 21, एससीए के लिए 68 पद शामिल है। भर्ती में चयनित होने वाले उम्मीदवारों की पे-स्केल 14 हजार रुपये प्रति महीने होगी।


योग्यता

आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को किसी भी मान्यता प्राप्त संस्थान से तीन साल नर्सिंग की पढ़ाई और 6 महीने की ट्रेनिंग की होनी आवश्यक है।

PunjabKesari

जॉब पोस्टिंग- तमिलनाडु

 

आयु सीमा

भर्ती में 18 साल से 32 साल तक के जनरल वर्ग के उम्मीदवार अप्लाई कर सकते हैं। हालांकि आरक्षित वर्ग के उम्मीदवारों को आयु सीमा में 15 साल की छूट दी जाएगी।

 

आवेदन फीस

आवेदन करने के लिए एससी-एसटी वर्ग के उम्मीदवारों को 350 रुपये और अन्य उम्मीदवारों को 700 रुपये फीस का भुगतान करना होगा। फीस का भुगतान नेट बैंकिंग, क्रेडिट कार्ड, डेबिट कार्ड आदि के माध्यम से किया जा सकता है।

 

कैसे होगा सेलेक्शन- उम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा के प्रदर्शन के आधार पर किया जाएगा।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News