10वीं पास के लिए नौकरी का अवसर, रेलवे में निकली भर्ती

punjabkesari.in Tuesday, Sep 04, 2018 - 11:03 AM (IST)

नई दिल्ली: 10वीं पास लोगों के लिए रेलवे में नौकरी के लिए वैकेंसी निकली है। ये भर्ती साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे के रायपुर डिविजन के लिए है। इसके लिए रेलवे ने कई पदों पर भर्ती निकाली है। 413 पदों पर भर्ती करने के लिए साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने रायपुर में वैकेंसी निकाली है। इसके लिए साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे ने 9 सिंतबर 2018 आखिरी तारीख रखी है। 9 सिंतबर तक योग्य अभ्यर्थी नौकरी के लिए आवेदन कर सकते हैं। ये सभी आवेदन ऑनलाइन किए जाएंगे। 


इसके लिए आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों की एक आयु सीमा तय की गई है। इसके अनुसार केवल 16 साल से 24 साल की उम्र वाले अभ्यर्थी ही इस भर्ती के लिए आवेदन कर सकते हैं। 

साउथ ईस्ट सेंट्रल रेलवे के रायपुर डिविजन ने कई पदों पर भर्ती निकाली है। ये भर्ती स्टेनोग्राफर, कारपेंटर, इलेक्ट्रीशियन, कंप्यूटर ऑपरेटर के साथ कई और पदों पर निकाली गई है। 

आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास किसी मान्यता प्राप्त स्कूल और संस्था से 10वीं और आईटीआई सर्टिफिकेट होना चाहिए। चयन प्रक्रिया पूरी होने के बाद अभ्यर्थियों की नियुक्ति रायपुर में ही की जाएगी। 

आवेदन प्रक्रिया की पूरी जानकारी और आवेदन के लिए अभ्यर्थी www.secronline.com पर जा सकते हैं। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News