12वीं के बाद अगर कमाना चाहते हैं जल्दी, तो ये हैं 5 बेस्ट ऑप्शन

Saturday, Apr 28, 2018 - 02:54 PM (IST)

नई दिल्ली: बोर्ड एग्जाम देने के बाद 12वीं के स्‍टूडेंट्स कुछ आगे डिग्री हासिल करते हैं तो कोई प्रोफैशनल कोर्स का चयन करते हैं। आज 5 ऐसे कोर्स के बारे में बताने जा रहे हैं। जिनसे कम खर्च के साथ फटाफट जॉब मिल सकती है।


इंटीरियर डिजाइनर: यदि आप क्रिएटिव हैं और रुझान डिजाइनिंग, पेंटिंग की ओर है तो इंटीरियर डिजाइनिंग में डिप्‍लोमा कर सकते हैं।  इससे 20,000 रुपए प्रति माह सैलेरी मिल सकती है। 

 

एनीमेशन और मल्‍टीमीडिया कोर्सेज: इन कोर्सेज थोड़े महंगे होते हैं, लेकिन अगर आप क्रिएटिव  हैं तो किसी प्रोफेशनल इंस्‍टीट्यूट से डिप्‍लोमा कोर्स कर सकते हैं।

 

कंप्यूटर प्रोग्रामिंग : साइंस फील्‍ड में  कंप्यूटर प्रोग्रामिंग, वेबसाइट, सॉफ्टवेयर या ऐप बनाने की अॉप्शन सबसे बेहतर है।

 

फिटनेस इंस्ट्रक्टर : फिटनेस इंस्ट्रक्टर के तौर पर काम करना चाहते हैं तो कुछ ही महीने के कोर्स में किसी भी बड़ी जिम में ट्रेनर इंस्‍ट्रक्‍टर बना जा सकता है।


 

योगा : यह  भी कॅरियर का बेहतरीन ऑप्शन है लेकिन इसके लिए कोर्स के साथ प्रैक्‍टिस भी बहुत जरूरी है। इसमें कॅरियर बनाने के लिए 12वीं के बाद कोर्स किया जा सकता है।

pooja

Advertising