यहां निकली है सब इंस्पेक्टर के पदों के लिए वैंकेसियां, सैलरी 29,600 रुपए

punjabkesari.in Tuesday, Mar 14, 2017 - 09:25 AM (IST)

नई दि्लली : अगर आप सरकारी नौकरी की तलाश कर रहे हैं तो आपके पास मौका है सब इंस्पेक्टर के पद पर नौकरी पाने का। कर्नाटक पब्लि‍क सर्विस कमिशन ने नोटिफिकेशन जारी कर कई पदों पर आवेदन मांगे है।

संस्थान का नाम 
कर्नाटक पब्लि‍क सर्विस कमिशन

पोस्ट - एक्साइज सब इंस्पेक्टर, गार्ड

कुल -1180 पद

शैक्षणिक योग्यता -12वीं, ग्रेजुएशन करने वाले आवेदन करें

चयन प्रक्रिया- इंटरव्यू और लिख‍ित परीक्षा के आधार पर

एेज- 21 से 26 वर्ष

सैलरी - 16000 से 29,600 रुपए  

कैसे करें अावेदन - इच्छुक उम्मीदवार इस  वेबसाइट www.kpscapps.com पर आवेदन कर सकते है।

अंतिम तिथि - 31 मार्च 2017 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Related News