स्पार्क करियर मार्गदर्शक मेले में  विदेशी विश्वविद्यालयों के स्टॉल रहे आकर्षण का केन्द्र

punjabkesari.in Wednesday, Dec 19, 2018 - 10:50 AM (IST)

जालन्धरः जिला प्रशासन की ओर से गुरु गोबिंद सिंह स्टेडियय में आयोजित पांचवे स्पार्क करियर मार्गदर्शक मेले में सुरक्षा बलों एवं विदेशी विश्वविद्यालयों के स्टॉल विद्यार्थियों के लिए मुख्य आकर्षण का केन्द्र रहे। जिलाधीश वरिंदर कुमार शर्मा ने स्पार्क मेले दौरान छात्रों को मेले का अधिक से अधिक लाभ उठाते हुए अपना करियर बनाने के लिए प्रेरित किया।

PunjabKesari

उन्होंने कहा कि स्पार्क मेले में ऑस्ट्रेलियन यूनिवर्सिटियां/संस्थाओं जिसमें एशिया पैसिफिक इंटरनेशनल कॉलेज, ई.सी.ए. ग्रैजुएट इंस्टीट्यूट, ई.सी.ए. कॉलेज, विक्टोरिया यूनिवर्सिटी, मुरदक यूनिवर्सिटी, कैनेडियन यूनिवर्सिटी / संस्थाओं समेत नॉर्थ इंग्लैंड कॉलेज, कॉलेज ऑफ न्यू कैलेडोनिया, कोलम्बिया कॉलेज, विलफरिड्ड लौरियर यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी आफ मैनीटोबा, यूनिवर्सिटी आफ वाटरलो,ट्रैंट यूनिवर्सिटी, यूनिवर्सिटी आफ ल्यूच बरंचविक्क, मेमोरियल यूनिवर्सिटी आफ न्यूफाउंडलैंड, मैकईवन यूनिवर्सिटी, ससकैचवन पोलीटेकनिक, बरौक यूनिवर्सिटी और थौमसन रिवर यूनिवर्सिटी के इलावा गिसमा बिजनस स्कूल और बर्लिन स्कूल ऑफ बिजनेस और जर्मनी से इनोवेशन स्कूल की तरफ से विद्यार्थियों को उनकी यूनिवर्सिटियों और संस्थाओं की तरफ से करवाये जाने वाले अलग-अलग र्कोसों के बारे में जानकारी दी गई।  श्री शर्मा ने बताया कि इस मेले का मुख्य उदेश्य छात्रों को सही पेशे और ऊंची शिक्षा का चुनाव करने में सहायता करना है। उन्होने बताया कि ‘स्पार्क करियर मार्गदर्शक’ मेले में 61 स्टाल गए थे।  

PunjabKesari


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sonia Goswami

Recommended News