स्नातक उत्तीर्ण अभ्यर्थियों के लिए निकली भर्ती, आवेदन की अंतिम तिथि 30 दिसंबर 2018

Friday, Dec 07, 2018 - 10:29 AM (IST)

नई दिल्लीः आंध्र प्रदेश लोक सेवा आयोग विजयवाड़ा ने फारेस्ट रेंज ऑफिसर्स के पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी किया है। उक्त भर्ती में विज्ञापित पद वानिकी सेवा के अधीन है। भर्ती के लिए नोटिफिकेशन 24 पदों हेतु जारी किया गया है जिसमें 20 पद नए और 4 पद बढ़ाए गए हैं। आवेदन करने के इच्छुक योग्यताधारी अभ्यर्थी 10 दिसंबर से ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। शारीरिक रूप से सक्षम अभ्यर्थी ही आवेदन के पात्र होंगे।

 

महत्वपूर्ण तिथियाँ
ऑनलाइन आवेदन करने के लिए अभ्यर्थी को सभी दस्तावेजों की कॉपी स्कैन करनी होगी। ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया की शुरूआत 10 दिसंबर से शुरू हो जाएगी जो 30 दिसंबर तक चलेगी। अभ्यर्थी अंतिम तिथि का इन्तजार किए बिना ही आवेदन कर ले । सर्वर संबंधित समस्या के चलते कई बार आवेदन सबमिट होने में बाधाएं भी आ जाती है। ऑफ़लाइन स्क्रीनिंग परीक्षण के लिए टेंटेटिव तिथि: 24 फरवरी, 2019 और ऑनलाइन मुख्य परीक्षा 28, 29 और 30
अप्रैल, 2019 को आयोजित की जाएगी।

 

पद के लिए आवेदन करने के इच्छुक अभ्यर्थी को मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से स्नातक की डिग्री होनी जरुरी है। स्नातक में कृषि, वनस्पति विज्ञान, रसायन विज्ञान, कंप्यूटर अनुप्रयोग / कंप्यूटर विज्ञान, इंजीनियरिंग (कृषि / रसायन / सिविल / कंप्यूटर / इलेक्ट्रिकल / इलेक्ट्रॉनिक्स / मैकेनिकल), पर्यावरण विज्ञान, वानिकी, भूविज्ञान, बागवानी, गणित, भौतिकी, सांख्यिकी, पशु चिकित्सा विज्ञान, प्राणीशास्त्र जैसे विषय होना जरुरी है। 

 

आयुसीमा

 आवेदन करने वाले अभ्यर्थी की न्यूनतम आयु 18 वर्ष से अधिकतम 28 वर्ष तक होनी चाहिए। 

Sonia Goswami

Advertising