रेलवे में नौकरियों की बाढ़,10वीं पास के लिए तरक्की की राह

Tuesday, Nov 27, 2018 - 02:53 PM (IST)

नई दिल्लीः रेलवे रिक्रूटमेंट बोर्ड ने अप्रेंटिस एक्ट 1961 के तहत अप्रेंटिस ट्रेनिंग पोस्ट के लिए आवेदन मांगे हैं। ये भर्तियां भारतीय रेलवे के झांसी डिविजन के 446 सीटों पर होनी हैं। 446 पदों में से 120 पद ओबीसी कैंडिडेट्स के लिए, 69 पद एससी कैंडिडेट्स के लिए और 34 पद एसटी कैंडिडेट्स के लिए आरक्षित है। इस अप्रेंटिसशिप के लिए आवेदन करने की आखिरी तारीख 17 दिसंबर है।

 

पदों का विवरण-
फिटर- 220 पद

 

वेल्डर(गैस और इलेक्ट)- 11 पद
मैकेनिक(डीएसएल)- 72 पद
मैकेनिस्ट- 11 पद
पेंटर- 11 पद
कारपेंटर-11 पद
इलेक्ट्रीशियन- 99 पद
ब्लैकस्मिथ- 11 पद

 

योग्यता-
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार को कम से कम दसवीं या इसके समकक्ष 50 फीसदी अंकों के
साथ पास होना जरूरी है. इसके अलावा उनके पास संबंधित ट्रेड में आईटीआई सर्टिफिकेट होना भी जरूरी
है।

 

आयु सीमा-
इन पदों पर आवेदन करने के लिए उम्मीदवार की उम्र 15 साल से 24 साल के बीच होनी चाहिए।

 

 

Sonia Goswami

Advertising