विश्वभर के तकनीकी दिग्गजों की सफलता में भारत के टेक टैलेंट ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई

Monday, Nov 12, 2018 - 11:08 AM (IST)

नई दिल्लीः लिंक्डइन टैलेंट एंड लर्निंग सॉल्यूशंस की वाइस प्रेसिडेंट (एशिया पैसिफिक) फिआन एंग के अनुसार विश्वभर के तकनीकी दिग्गजों की सफलता में भारत के टेक टैलेंट ने महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। ऐसे में कोई आश्चर्य की बात नहीं है कि भारत के टॉप 5 उभरते हुए जॉब्स तकनीक क्षेत्र और दूसरे सेक्टर्स की कोर टेक्निकल स्किल्स से जुड़े हैं। उनका यह भी कहना है कि 2020 में भारत में विश्व की सबसे युवा वर्कफोर्स होगी और रिक्रूटर्स कर्मचारियों को स्किल्स के आधार पर मौके देंगे। 

 

फेशनल नेटवर्किंग प्लेटफॉर्म लिंक्डइन ने हाल ही देश में टॉप 10 उभरते जॉब्स पर अपनी एक रिपोर्ट में कहा है कि देश में टॉप-10 जॉब्स में से 8 टेक्नोलॉजी के क्षेत्र में मौजूद हैं। लिंक्डइन ने इन जॉब्स की पहचान के लिए 2013 से 2017 के बीच सबसे ज्यादा तेजी से बढ़ने वाली जॉब्स को आधार बनाया है और अपनी रिपोर्ट में इन जॉब रोल्स से जुड़ी स्किल्स के बारे में भी बताया है। इस रिपोर्ट के अनुसार पांच साल पहले तक जो मार्केट, सॉफ्टवेयर इंजीनियर और सीनियर बिजनेस एनालिस्ट जैसे जॉब्स की ओर तेजी से बढ़ रहा था, वह अब किस तरह पारंपरिक इंजीनियरिंग क्षेत्र से निकल कर स्किल आधारित जॉब्स की ओर शिफ्ट हो रहा है। टॉप 5 जॉब्स में मशीन लर्निंग इंजीनियर, एप्लीकेशन डिवैलपमेंट एनालिस्ट, बैक-एंड डेवलपर, फुल-स्टैक इंजीनियर और डेटा साइंटिस्ट जैसी जॉब्स शामिल हैं। 

 
 

Sonia Goswami

Advertising