ड्रीम जॉब हासिल करने में मदद कर सकते हैं ये तरीके

punjabkesari.in Saturday, Nov 10, 2018 - 10:22 AM (IST)

नई दिल्लीः हर साल हजारों लाखों स्‍टूडेंट्स मैनेजमेंट कोर्सों में दाखिला लेते हैं, आईटी कॉलेज जॉइन करते हैं, फैशन डिजाइनिंग का कोर्स करते हैं। सबका लक्ष्‍य एक ही होता है। अच्‍छी नौकरी पाकर अपने करियर को सही मुकाम पर ले जाना। मगर कई बार अच्‍छे कॉलेज से पढ़ाई करने और महंगे से महंगे कोर्स करने के बाद भी आपको अच्‍छी नौकरी मिलने में कठिनाई पेश आती हैं। इस मुश्किल से निकलने के लिए हम आपको बता रहे हैं ऐसे 10 तरीके जो आपके करियर को सही आकार देने और आपको आपकी ड्रीम जॉब हासिल करने में मदद कर सकते हैं।


जिस क्षेत्र में आपकी रुचि है सबसे पहले उसे पहचानें और फिर अपना करियर चुनें। फिर उस संस्‍थान का चुनाव करें जो आपके पसंदीदा करियर में आपको अच्‍छे से अच्‍छा कोर्स प्रोवाइड कर सके। इसके साथ ही अपने स्किल्‍स को डिवेलप करें।

 

अच्‍छी नौकरी पाने के लिए आज की तारीख में आपका इंग्लिश में बेहतर कमांड होना बहुत जरूरी है। इसके अलावा वर्कप्‍लेस पर कॉन्फिडेंस बनाए रखने के लिए आपकी इंग्‍लिश अच्‍छी होनी चाहिए। यहां तक कि टूरिज्‍म जैसी इंडस्‍ट्री में तो इंग्लिश के बिना नहीं काम चलता। इसके असावा आपका सीवी और कवर लैटर मिलकर अच्‍छा प्रभाव डालते हैं। बेहतर होगा कि आप समय-समय पर इसे अपडेट करते रहें।

 
 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Sonia Goswami

Recommended News