नौकरी पाने के लिए डिग्री का साथ -साथ यह चीजें भी है जरुरी

Friday, Sep 29, 2017 - 11:48 AM (IST)

नई दिल्ली : आज के इस कंपीटिशन भरे दौर में पढ़ना और डिग्रियां ही लेना काफी नहीं है। अगर आप अपनी करियर में आगे बढ़ना चाहते है तो आपको कुछ अलग करना है तो कॉलेज की पढ़ाई के साथ - साथ अपने व्यक्तित्व पर भी ध्यान देना जरुरी होता है ताकि आप सबसे अलग दिख सकें। इसके अलावा आत्मविश्वास होना भी सबसे महत्वपूर्ण है। पहली बार नौकरी के लिए इंटरव्यू देते समय अक्सर युवा जवाब देते समय या तो घबरा जाते हैं या फिर किसी प्रश्न का जवाब देने में अटक जाते है जिसके कारण कई बार नौकरी हाथ  से चली जाती है। इसलिए कुछ बातों का ध्यान रखना बेहद जरुरी है। 

कंपनी की पूरी जानकारी लें
जिस कंपनी में आप नौकरी के लिए इंटरव्यू देने जा रहे हैं, उसके बारे में पूरी जानकारी पहले से ही रखें। कंपनी की ग्रोथ के बारे में जानने के लिए आप कंपनी की वेबसाइट भी देख सकते हैं। इससे आपको कंपनी के बारे में बहुत कुछ पता चलेगा। कंपनी की यूएसपी भी जरूर पता कर  लें। इससे आप कंपनी के कामकाज से जुड़े कई सवालों के जवाब दे पाएंगे।

इंटरव्यू की तैयारी
इंटरव्यू के दौरान कुछ ऐसे सवाल होते हैं, जिनके पूछे जाने की संभावना अधिक रहती है। अगर इंटरव्यू पहली बार हो तो  तैयारी बहुत मायने रखती है। कुछ खास प्रश्नों के अलावा टेक्निकल सवाल भी हो सकते हैं, जिनका संबंध आपकी पढ़ाई से हो सकता है। इन सवालों के जवाब देने से पहले अच्छे से तैयारी कर लें। इंटरव्यू सफल हो, इसके लिए अपने दोस्तों या अपने परिजनों की मदद लें और बार-बार इंटरव्यू देने का अभ्यास करें।

सही कपड़ों का चयन करें
इंटरव्यू के लिए जाते समय पहने जाने वाले कपड़ों का चुनाव ध्यानपूर्वक करना चाहिए। ज्यादातर इंटरव्यू के दौरान फॉर्मल कपड़े ही पंसद किए जाते हैं। इस बात का ध्यान जरूर रखें कि आपका पहनावा सब कुछ न होते हुए भी बहुत कुछ है। इस कारण अपनी पर्सनैलिटी के अनुरूप ही कपड़ों का चयन करें।

अपने सर्टिफिकेट्स को फोल्डर में रखें
इंटरव्यू के समय जरूरी सर्टिफिकेट्स, सीवी और दूसरे जरूरी कागजातों को सही से और ध्यान से एक फोल्डर में रखें। इन्हें इस तरह रखें कि इंटरव्यू के दौरान आपको ढ़ूंढ़ने में कोई दिक्कत न हो। मॉर्कशीट और सर्टिफिकेट्स को एक क्रम में रखें। 

समय से पहले पहुंचें
इंटरव्यू के स्थान पर वक्त से पहले पहुंचें। हो सके तो आधा घंटा पहले पहुंचकर वहां समय बिताएं, इससे आप उस माहौल में अपने आपको सही तरीके से ढाल पाएंगे और इंटरव्यू के दौरान नर्वस भी नहीं होंगे। 

कुछ प्रश्नों की पहले से तैयारी रखें 
इंटरव्यू  में आपसे साक्षात्कारकर्ता कौन-कौन से प्रश्न पूछ सकते हैं, ऐसे संभावित प्रश्नों की एक सूची बना लें। इन प्रश्नों का अपने दृष्टिकोण से बेहतर से बेहतर जवाब तैयार करने की कोशिश करें। साक्षात्कारकर्ता के सामने अपने  जवाबों से अपना पॉजिटिव बिहेवियर प्रदर्शित करें। इससे साक्षात्कारकर्ताओं पर अच्छा प्रभाव पड़ेगा। 

रुख में हो लचीलापन 
नौकरी के लिए आवेदन करते समय आपमें लचीलापन होना चाहिए। सिर्फ एक शहर तक अपने आप को सीमित न रखें, बल्कि नौकरी के लिए सभी संभावित अवसरों का लाभ उठाते हुए किसी भी शहर में नौकरी के लिए उपलब्ध रहने का लचीलापन दिखाएं।

 अपने बारे में बताना
अक्सर इंटरव्यू के दौरान साक्षात्कारकर्ता कुछ सेकेंडों के लिए आपसे आपके बारे में कुछ बातें बताने के लिए कहते हैं। ऐसे में जरूरी है कि इंटरव्यू के दौरान आप अपने बारे में उन बातों का जिक्र करें, जो आपके बारे में सकारात्मक नजरिया पेश करें। इसके अलावा आप आज के समय में अपने प्रोफेशनल नेटवर्क के बारे में भी साक्षात्कारकर्ता को बताएं। 

 धन्यवाद जरूर दें
इंटरव्यू के बाद हर उस व्यक्ति को थैंक यू नोट देना न भूलें, जिसने आपका इंटरव्यू लिया है। इसमें साक्षात्कारकर्ता की सराहना करते हुए उसे धन्यवाद दें कि उसने आपको समय दिया और आपका इंटरव्यू लिया। 
 

Advertising