इस विभाग में होनी है भर्तियां, 10वीं पास भी कर सकते है आवेदन

punjabkesari.in Friday, Oct 13, 2017 - 11:07 AM (IST)

नई दिल्ली : केंद्रीय हिंदी संस्थान ने प्रोफेसर, स्टेनोग्राफर, क्लर्क एवं अन्य विभिन्न 35 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन मांगे गए है। उम्मीदवार अपनी योग्यता और इच्छा अनुसार इनके लिए उम्मीदवार इनके लिए आवेदन कर सकते है। 
शैक्षिक योग्यता 
मास्टर डिग्री + NET / SLET / SET का स्कोर कार्ड / 8-10 साल का एक्सपीरियंस / पीएच.डी. डिग्री / 10 वीं / 12 वीं / स्नातक डिग्री 
पद विवरण
प्रोफेसर 
एसोसिएट प्रोफेसर 
असिस्टेंट प्रोफेसर
जूनियर स्टेनोग्राफर  
प्रूफ रीडर
लोअर डिवीज़न क्लर्क - एलडीसी 
लाइब्रेरी क्लर्क
ड्राइवर 
प्यून - एमटीएस 
सफाईवाला - एमटीएस
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि 
13 नवंबर 2017
आयु सीमा
उम्मीदवार की आयु 18-27 साल  के बीच  होनी चाहिए 
चयन प्रकिया
उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा और स्किल टेस्ट में प्रदर्शन के अनुसार किया जाएगा। 
सैलरी 
प्रोफेसर - 37,400-67,000 /- रुपये 
एसोसिएट प्रोफेसर - 37,400-67,000 /- रुपये
असिस्टेंट प्रोफेसर  - 15,600-39,100 /- रुपये
जूनियर स्टेनोग्राफर  - 5,200-20,200 /- रुपये 
प्रूफ रीडर - 5,200-20,200 /- रुपये 
लोअर डिवीज़न क्लर्क - एलडीसी  - 5,200-20,200 /- रुपये
लाइब्रेरी क्लर्क  - 5,200-20,200 /- रुपये 
ड्राइवर  - 5,200-20,200 /- रुपये 
प्यून - एमटीएस  - 5,200-20,200 /- रुपये 
सफाईवाला - एमटीएस- 5,200-20,200 /- रुपये
आवेदन कैसे करें 
उपरोक्त पदों पर भर्ती के लिए उम्मीदवार विभाग की वेबसाइट khsindia.org के माध्यम से 13 नवंबर 2017 तक अप्लाई कर सकते है । 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Recommended News

Related News