यहां निकली है टीचर्स के लिए 9000 से ज्यादा सरकारी नौकरियां, एेसे करें अप्लाई

Friday, Dec 22, 2017 - 06:40 PM (IST)

नई दिल्ली : दिल्ली अधीनस्थ सेवा चयन बोर्ड ने टीचर एवं काउंसलर के 9232 पदों  पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर आवेदन मांगे गए है। उम्मीदवार अपनी योग्यता और इच्छा से इनके लिए अप्लाई कर सकते है।
शैक्षिक योग्यता 
12 वीं + डिप्लोमा / स्नातक डिग्री + डी.एड. / डी.एल.एड. / बी.एड. / बी.एल.एड. / इंजीनियरिंग डिग्री (कंप्यूटर साइंस / आईटी) / मास्टर डिग्री 
पद विवरण
स्पेशल एजुकेशन टीचर
असिस्टेंट टीचर - नर्सरी 
असिस्टेंट टीचर - प्राइमरी 
फिजिकल एजुकेशन टीचर 
ड्राइंग टीचर
डोमेस्टिक साइंस टीचर
पीजीटी  
टीजीटी 
एजुकेशनल एंड वोकेशनल गाइडेंस काउंसलर - मेल 
एजुकेशनल एंड वोकेशनल गाइडेंस काउंसलर - फीमेल
पीजीटी कंप्यूटर साइंस - मेल 
पीजीटी कंप्यूटर साइंस - फीमेल
आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि एवं समय 
31 जनवरी 2018 
आयु सीमा 
उम्मीदवार की आयु 30 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए 
चयन प्रकिया
उम्मीदवार का चयन लिखित परीक्षा और  स्किल टेस्ट में प्रदर्शन के अनुसार किया जाएगा। 
सैलरी 
स्पेशल एजुकेशन टीचर - 9,300-34,800 /- रुपये
असिस्टेंट टीचर - नर्सरी - 9,300-34,800 /- रुपये
असिस्टेंट टीचर - प्राइमरी - 9,300-34,800 /- रुपये
फिजिकल एजुकेशन टीचर - 9,300-34,800 /- रुपये
ड्राइंग टीचर - 9,300-34,800 /- रुपये
डोमेस्टिक साइंस टीचर- 9,300-34,800 /- रुपये
पीजीटी- 9,300-34,800 /- रुपये 
टीजीटी - 9,300-34,800 /- रुपये
एजुकेशनल एंड वोकेशनल गाइडेंस काउंसलर - मेल - 9,300-34,800 /- रुपये 
एजुकेशनल एंड वोकेशनल गाइडेंस काउंसलर - फीमेल - 9,300-34,800 /- रुपये 
पीजीटी कंप्यूटर साइंस - मेल - 9,300-34,800 /- रुपये 
पीजीटी कंप्यूटर साइंस - फीमेल - 9,300-34,800 /- रुपये 
आवेदन कैसे करें 
उपरोक्त पदों पर आवेदन  करने के लिए उम्मीदवार ऑफीशियल वेबसाइट dsssbonline.nic.in के जरिए 31 जनवरी 2018 तक अप्लाई कर सकते है।

Advertising