अच्छी नौकरी पाने के इच्छुक जरुर पढ़े ये खबर, सैलरी-34,800 रुपए

punjabkesari.in Saturday, Nov 19, 2016 - 11:01 AM (IST)

नई दिल्ली: अच्छी नौकरी प्राप्त करने के लिये हम क्या-क्या प्रयास नही करते। आज के प्रतिस्पर्धा से भरे इस समय में एक योग्य पढा लिखा इंसान भी नौकरी के चक्कर में दर दर की ठोकरें खाता रहता हैं। पर अापको अब चिंता करने की कोई जरुरत नही है क्योंकि मोहाली ने युवा, प्रोफेशनल और प्रतिभावान उम्मीदवारों से अनुबंध के आधार पर सब-डिवीजनल इंजीनियर (सिविल/ पब्लिक हेल्थ), जूनियर इंजीनियर (सिविल/ पब्लिक हेल्थ), सीनियर असिस्टेंट (अकाउंट्स) और क्लर्क-कम-डाटा एंट्री आॅप्रेटर के कुल रिक्त 270 पदों की भर्ती के लिए आॅनलाइन आवेदन मांगे हैं। इच्छुक उम्मीदवार 02 दिसंबर 2016 तक आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

कुल- 270पद

पोस्ट- जूनियर, इंजीनियर और विभिन्न पद

नौकरी स्थान- मोहाली, पंजाब

चयन प्रक्रिया- लिखित परीक्षा या साक्षात्कार के आधार पर

पोस्ट- सब-डिवीजनल इंजीनियर, पद- (सिविल)11

एेज-18-37 वर्ष

सैलरी- 15,600-39,100/- रूपए प्रति माह

शैक्षणिक योगता- मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग या समकक्ष में डिग्री।

पोस्ट- सब-डिवीजनल इंजीनियर (पब्लिक हेल्थ), पद-5

एेज-18-37 वर्ष

सैलरी- 15,600-39,100/- रूपए प्रति माह

शैक्षणिक योगता- मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग या समकक्ष में डिग्री।

पोस्ट- जूनियर इंजीनियर (सिविल), पद- 82

एेज-18-37 वर्ष

सैलरी- 10,300-34,800/- रूपए प्रति माह

शैक्षणिक योगता- पंजाब सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग या समकक्ष में डिप्लोमा।

पोस्ट- जूनियर इंजीनियर  (पब्लिक हेल्थ) पद- 56

एेज- 18-37 वर्ष

सैलरी-10,300-34,800/- रूपए प्रति माह

शैक्षणिक योगता- पंजाब सरकार द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थान से सिविल इंजीनियरिंग या समकक्ष में डिप्लोमा।

पोस्ट- सीनियर असिस्टेंट (अकाउंट्स) पद-43

एेज- 18-37 वर्ष

सैलरी- 10,300-34,800/- रूपए प्रति माह

शैक्षणिक योगता- मान्यता प्राप्त संस्थान से कम से कम 50 प्रतिशत अंकों के साथ बी.काॅम डिग्री।

पोस्ट-क्लर्क-कम-डाटा एंट्री आॅपरेटर,  पद- 73

एेज-18-37 वर्ष

सैलरी-10,300-34,800/- रूपए प्रति माह

शैक्षणिक योगता- मान्यता प्राप्त संस्थान से स्नातक डिग्री पास।

आवेदन शुल्क- जनरल वर्ग 1,000/- रूपए और अन्य सभी आरक्षित वर्ग के लिए 500/- रूपए चालान के जरिए।

आवेदन कैसे करें- इच्छुक उम्मीदवार पीयूडीए की आधिकारिक वेबसाइट के तहत 02 दिसंबर 2016 तक आॅनलाइन आवेदन कर सकते हैं।

अंतिम तिथि- 02 दिसंबर 2016


सबसे ज्यादा पढ़े गए