जॉब छोड़ रहे है तो रखें इन बातों का ध्यान, भविष्य में नहीं होगी कोई परेशानी

Wednesday, Aug 02, 2017 - 03:47 PM (IST)

नई दिल्ली : हम में से बहुत सारे लोग किसी ना किसी कारण से अपनी मौजूदा जॉब छोड कर आगे बढ़ना चाहते है। कई बार इसके पीछे सैलरी या कुछ और कारण हो सकता है। लेकिन अपनी जॉब छोड़ने से पहले आपकतो कई सारी बातों का ध्यान रखें, ताकि आगे चलकर आपको किसी तरह की कोई परेशानी हो और साथ ही इस बात का ध्यान रखना बेहद जरुरी है कि  नौकरी छोड़ते समय संस्था के साथ आपकी छवि नकारात्मक न हो। आइए जानते है कुछ एेसी बातों के बारे में जिनका नौकरी छोड़ते समय ध्यान रखना चाहिए 

जॉब छोडऩा एक आम बात है। जाहिर है कि अगर आप ग्रोथ चाहते हैं तो आपको आगे बढऩा ही होगा। आपको नई जॉब करनी ही होगी। ऐसे में अपने बॉस के लिए एक हैप्पी नोट छोड़कर जाएं।

आपने अगर इस्तीफा दे दिया है तो उसके बाद भद्दा व्यवहार करना शुरू न कर दें। बत्तमीजी और बुरे व्यवहार के चलते कंपनी आपके खिलाफ एक्शन ले सकती है

कंपनी की किसी भी प्रॉपर्टी को नुकसान न पहुंचाएं और जो चीज आपकी नहीं है उसे अपने साथ ले जाने की भी कोशिश न करें।

अपने डाटा को हैंडओवर न करना भूलें।

एक्जिट इंटरव्यू के दौरान, अपना गुस्सा जाहिर न करें। किसी की भी बुराई न करें  वर्ना आपको इसका नतीजा भुगतना पड़ सकता है।

ऑफिस छोडऩे से पहले अपने सारे गिले-शिकवे अपने सहकर्मियों से मिटा लें। ऐसा करने से आप अपने ऑफिस के अच्छे कर्मचारी कहलाएंगे।

भले ही आप नोटिस पीरियड में चल रहे हों लेकिन अपना बेस्ट देना न छोड़ें।

अपने काम की वजह से अपनी छबि बनाएं। ताकि आपके जाने के बाद भी आपका काम आपके समर्पित होने की गवाही दे।

अपने भीविष्य प्लान के बारे में किसी से चर्चा न करें। ऐसा करने से आप मुसीबत में पड़ सकते हैं और आपकी खुशियों को सेंध भी लग सकती है।

 

Advertising