बिना अनुभव के ये 4 बातें दिला सकती हैं बड़ी नौकरी
punjabkesari.in Thursday, Nov 03, 2016 - 10:51 AM (IST)

नई दिल्ली : किसी भी काम के लिए अनुभव होना बहुत जरूरी होता है इससे बिना आपको नौकरी पाने के लिए काफी पापड़ बेलने पड़ सकते हैं। सबसे ज्यादा दिक्कत कॉलेज की पढ़ाई पूरी करके नौकरी तलाश करने वालें को आती है। जगह-जगह भटकने के बाद भी उन्हें नौकरी नहीं मिलती क्योंकि उनके पास अनुभव ही नहीं होता है। तो आइए आज हम आपको बताते हैं कि किस तरह से बिना अनुभव नौकरी पाने की राह को आसान बनाया जा सकता है।
इंटर्नशिप से करें शुरुआत-
किसी भी नौकरी की शुरूआत आप इंटर्नशिप से कर सकते हैं,भले ही इसकी सैलरी अच्छी ना हो पर इससे आपको काम का अनुभव मिल जाएगा।
कंपनी के बारे में पता करें-
किसी कंपनी से जुड़ने से पहले उस कंपनी के बारे आपको जानकारी होनी चाहिए, ताकि कंपनी से संबंधित सवाल पूछे जाने पर आप जवाब दे सकें।
इंटरव्यू के लिए प्रेजेंटेशन तैयार करें-
घबराइए नहीं, चाहे आपके पास अनुभव की कमी है लेकिन आप जिस पोस्ट के लिए कंपनी में इंटरव्यू देने जा रहे हैं उसका एक प्रेजेंटेशन तैयार कर लें। इंटरव्यू के दौरान अपना प्रेजेंटेशन दिखाएं, ताकि इससे इंटरव्यू लेनेवाले को आपकी काबिलियत का पता चल सके।
अपने स्किल्स पर फोकस करें-
नौकरी का कोई अनुभव नहीं है लेकिन किसी भी काम को करने के लिए सबसे ज़रूरी है कि आप अपने स्किल्स को डेवलप करें। अगर खुद के अंदर आत्मविश्वास लेके आएं और भरोसा करें आपका यह भरोसा ही आपको कामयाबी दिलाएगा।