इस फील्ड में बनाए करियर, मिलेगी शुरुआत में 25 हजार सैलरी
punjabkesari.in Thursday, Dec 15, 2016 - 04:30 PM (IST)

नई दिल्ली : हम में से बहुत से एेसे लोग होते जो जिन्हें अपने करियर के बारे में नहीं पाता होता कि वह क्या करें । लेकिन अब आपको परेशान होने की कोई जरुरत नहीं है। क्योंकि जर्मनी, यूके, यूएस की रिटेल चैन अब इंडिया में अपने स्टोर ओपन कर रही हैं। ऐसा अनुमान है कि साल 2022 तक इंडियन रिटेल इंडस्ट्री 17.4 लाख करोड़ तक पहुंच जाएगी। शॉपिंग मॉल्स से लेकर हायपर मार्केट्स तक में जॉब क्रिएट हो रही हैं। आप रिटेल मैनेजमेंट में शानदार करियर बना सकते हैं। हम अापको बता रहे है कि कैसे आप इस फील्ड में करियर बना सकते हैं
करें यह स्किल्स डेवलप
ब्रांड्स, मार्केटिंग स्ट्रेटजी, रिटेल फिलॉस्फी को समझना होगा।
कम्यूनिकेशन स्किल्स अच्छी करना होंगी। पेशेंस होना भी जरुरी है।
सेल्फ कॉन्फिडेंस के साथ ही नेगोशिएशन करते भी आना चाहिए।
प्रॉब्लम सॉल्विंग स्किल्स डेवलप करना होंगी।
ये कोर्स किए जा सकते
डिप्लोमा इन रिटेल मैनेजमेंट (ड्यूरेशन 1 साल)
एमबीए इन रिटेल मैनेजमेंट (ड्यूरेशन 2 साल)
पोस्ट ग्रैजुएट डिप्लोमा इन रिटेल मैनेजमेंट (ड्यूरेशन 1 साल)
सर्टिफिकेट इन रिटेल मैनेजमेंट (ड्यूरेशन 6 हफ्ते)
सर्टिफिकेट कोर्स इन रिटेल मैनेजमेंट (ड्यूरेशन 6 माह)
बीएससी इन फैशन मर्चेंडाइजिंग एंड रिटेल मैनेजमेंट
यहां मिलेगी जॉब
मॉल्स, मूवी थियेटर्स, सुपर मार्केट्स, हायपर मार्केट्स में जॉब मिलती है।
शॉपर्स स्टॉप, वेस्टसाइड, पैंटालूंस, लाइफस्टाइल, आरपीजी रिटेल, क्रॉसवर्ड, रिलायंस, बिग बाजार, विशाल मेगा मार्ट, मेट्रो, बाटा, रीगल इस फील्ड के बड़े प्लेयर हैं।
यहां आपको सेल्स मैनेजर, मार्केटिंग मैनेजर, रिटेल मैनेजर, कस्टमर केयर एक्जुकेटिव, इमेज प्रमोटर, स्टोर मैनेजर, फ्लोर मैनेजर, फ्लोर एक्जुकेटिव, लॉबी मैनेजर्स जैसे पदों पर जॉब मिल सकती है।
मिलेगी 15 से 25 हजार रुपए तक सैलरी
प्रीमियर इंस्टीट्यूट में ऐसे मिलेगा एडमिशन
यदि IIM जैसे प्रीमियर इंस्टीट्यूट से स्टडी करना चाहते हैं तो आपको इसके लिए कॉमन एप्टीट्यूड टेस्ट (CAT) क्लियर करना होगा।
वहीं फॉरेन के किसी इंस्टीट्यूट से स्टडी करना चाहते हैं तो जनरल मैनेजमेंट एप्टीट्यूड टेस्ट (GMAT) क्रेक करके एडमिशन ले सकते हैं।
यहां ले सकते हैं दाखिला
नेशनल स्किल डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (NSDC), नईदिल्ली
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिटेल मैनेजमेंट, मुंबई
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिटेल, बेंगलुरू
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ रिटेल मैनेजमेंट, अहमदाबाद