JNU छात्रों को अतिरिक्त पाठ्यक्रम निर्धारित करने में सक्षम बनाएगी समय सारणी

Friday, Jul 20, 2018 - 04:58 PM (IST)

नई दिल्लीः जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) अगस्त से आम समय सारणी पेश करेगा जो छात्रों को अतिरिक्त पाठ्यक्रम निर्धारित करने में सक्षम बनाएगी। इसकी जानकारी देते वाइस चांसलर एम जगदेश कुमार ने कहा कि वे नियमित पाठ्यक्रम के अलावा अतिरिक्त पाठ्यक्रम चुन सकेंगे।

 

कुमार ने यह भी बताया कि जेएनयू 46 साल के अंतराल के बाद 8 अगस्त को अपना दूसरा दीक्षांत समारोह आयोजित करेगा और अगले वर्ष से प्रबंधन और उद्यमिता स्कूल शुरू कर देगा। कुमार ने कहा कि समय-सारणी छात्रों द्वारा बहु-अनुशासनात्मक अध्ययन को बढ़ावा देती है ताकि उन्हें एक समय में कई पाठ्यक्रमों का चयन करने में सक्षम बनाया जा सके। ऐसा करने से कक्षाएं और परीक्षाएं कलैश नहीं करेंगी। उन्होंने कहा कि यह उन्हें (छात्रों) को स्वतंत्रता और पाठ्यक्रमों के संयोजन को चुनने का मौका देगा।

 

 उन्होंने बताया कि जेएनयू ने आज पीएचडी चेम्बर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री के साथ एक समझौते पर भी हस्ताक्षर किए। इस समझौता अनुसार छात्रों को उद्योगों और कंपनी को कैसे शुरू करना है, इस बारे में व्याख्यान देना होगा।

    
     
     

Punjab Kesari

Advertising