जेएनयू में पानी की कमी सड़कों पर उतरेंगे छात्र

Wednesday, Oct 31, 2018 - 11:34 AM (IST)

नई दिल्ली: देश की प्रतिष्ठित विश्वविद्यालयों में शामिल जेएनयू में छात्रों को मूलभूत सुविधाएं नहीं मिल रही है। दरअसल, जेएनयू में छात्रों को बीते सप्ताह से छात्रों को पानी किल्लत हो रही है।

इसी मुद्दे को लेकर जेएनयू के छात्र सड़कों पर उतरकर पानी की मांग करेंगे। जेएनयू छात्रों के अनुसार पिछले हफ्ते चार दिन लगातार पानी नहीं आया। दो दिन में सिर्फ 20 फीसदी पानी जेएनयू को दिया गया। जेएनयू को मिलने वाले 24 यूनिट में से महज पांच यूनिट दी जा रही है। बीते दो माह से लगातार स्कूल के कन्वीनर और काउंसलर डीन स्टूडेंट वेलफेयर और कुलपति को पत्र लिख रहे हैं। लेकिन इसको लेकर प्रशासन की तरफ से कोई जवाब नहीं दिया जा रहा है। इसके साथ ही पानी की किल्लत को लेकर जेएनयू छात्र संघ के सदस्य स्थानीय विधायक से मिले और अपनी परेशानी को उनके सामने रखा। स्थानीय विधायक ने समस्या को सुलझाने का आश्वासन दिया है। इसके अलावा जलबोर्ड के उपाध्यक्ष को भी विवि हो रहे पानी की किल्लत के बारे में अवगत करवाया गया है। छात्रसंघ अध्यक्ष एनसाईं बालाजी का कहना है कि जलबोर्ड के अधिकारी कह रहे हैं कि प्रशासन की तरफ से इस बारे में कोई बातचीत नहीं की गई। बालाजी का कहना है कि कुलपति छात्रों की मूलभूत सुविधाएं देने में असमर्थ हैं।

pooja

Advertising