जेएनयू: ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा को लेकर छात्रसंघ जाएगा कोर्ट

Sunday, Oct 07, 2018 - 11:50 AM (IST)

नई दिल्ली (ब्यूरो): जेएनयू विश्वविद्यालय में ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है। यही वजह है कि नवनिर्वाचित छात्रसंघ को अकादमिक परिषद की बैठक में नहीं बुलाया गया था। छात्रसंघ अध्यक्ष ने इस बैठक को असंवैधानिक बताते हुए कहा कि बिना छात्र प्रतिनिधि के परिषद की बैठक में छात्रों का मुद्दे पर चर्चा संवैधानिक तरीका नहीं हो सकती।

छात्रसंघ अध्यक्ष एन. साईं बालाजी ने कहा कि हम ढाई बजे तक इस इंतजार में रहे कि उन्हें बैठक में बुलाया जाएगा। बालाजी ने जेएनयू प्रशासन पर आरोप लगाया कि ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा, कुलपति द्वारा अवैध तरीके से थोपी जा रही है। यह प्रक्रिया पूरी तरह से छात्र विरोधी है, इसमें गरीब और वंचित छात्रों को दाखिला मिल पाना मुश्किल होगा। उन्होंने कहा कि छात्रसंघ ऑनलाइन प्रवेश परीक्षा के खिलाफ हर स्तर पर विरोध करेगा। हम इस मुद्दे को लेकर उच्च न्यायालय भी जाएंगे।

bharti

Advertising