JNU Recruitment 2019: प्रोफेसर के 271 पदों पर निकली भर्तियां, 2,18,200 रुपये रहेगी सैलरी

Friday, Jul 26, 2019 - 11:42 AM (IST)

नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी की ओर से विभिन्न पदों पर नोटिफिकेशन जारी करके आवेदन मांगे है। इच्छुक और योग्य उम्मीदवार विभाग की ऑफिशियल वेबसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है।  

पद विवरण 
पदों की संख्या-271 पद
पद का नाम- एसोसिएट प्रोफेसर
असिस्टेंट प्रोफेसर
प्रेाफेसर पद 

शैक्षणिक योग्यता 

एसोसिएट प्रोफेसर
उम्मीदवार के पास उस विषय के संबंधित या संबद्ध क्षेत्र में पीएचडी की डिग्री होनी चाहिए, जिसमें वे आवेदन कर रहे हैं। इसके अलावा उम्मीदवार के पोस्ट ग्रेजुएशन में कम से कम 55 प्रतिशत मार्क्स होने चाहिए। इसके अलावा शिक्षण या रिसर्च में कम से कम आठ साल का अनुभव अनिवार्य है। 

असिस्टेंट प्रोफेसर
उम्मीदवार के पास मास्टर डिग्री में 55 प्रतिशत अंक होने चाहिए। उम्मीदवार के पास यूजीसी नेट की योग्यता हो और वह पीएचडी के कम से कम दो पेपर प्रेजेंट कर चुका है। 

प्रेाफेसर पद
उम्मीदवार के पास पीएचडी के साथ कम से कम 10 साल का वर्क एक्स्पीरियंस होना चाहिए। आधिकारिक अधिसूचना के अनुसार, पीएचडी के साथ अगर उम्मीदवार एक उत्कृष्ट प्रोफेसर की योग्यता मिली है, तो उसे वर्क एक्स्पीरियंस में छूट मिल सकती है। 

आवेदन करने के लिए अंतिम तिथि
इन पदों पर आवेदन करने की अंतिम तिथि 9 अगस्त 2019 है। 

सैलरी
एसोसिएट प्रफेसर पद -1,31,400 रुपये से 2,17,100 रुपये तक मासिक
असिस्टेंट प्रोफेसर पद -57,700 से 1,82,400 रुपये तक मासिक 
प्रोफेसर पद- 1,44,200 से 2,18,200 रुपये 

ऐसे करें आवेदन
जेएनयू में आवेदन की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है, इच्छुक उम्मीदवार यूनिवर्सिटी के आधिकारिक वेबसाइट www.jnu.ac.in/career पर जाकर आवेदन कर सकते हैं।


 


 

Riya bawa

Advertising