जेएनयू: धारा 370 हटाने का विरोध, नारेबाजी

punjabkesari.in Wednesday, Aug 07, 2019 - 10:33 AM (IST)

नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) में जम्मू कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म करने की घोषणा को लेकर सोमवार रात इस घोषणा के विरोध में मार्च के साथ ही प्रदर्शन भी किया गया। जिसमें छात्रों ने अनुच्छेद 370 को वापस लागू करने के संबंध में नारेबाजी की है। वहीं इस मामले को लेकर अभी तक विवि. प्रशासन ने भी कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। 

Related image

जानकारी के मुताबिक वाम दल गठबंधन समर्थित जेएनयू छात्रसंघ ने प्रदर्शन का आयोजन किया था जिसके तहत जेएनयू परिसर स्थित साबरमती ढाबे में छात्रसंघ पदाधिकारी समेत कश्मीर से संबंध रखने वाले छात्र-छात्राएं इकट्ठा हुए थे। जिन्होंने अनुच्छेद 370 को खत्म करने के फैसले के विरोध में जमकर नारेबाजी की। जिसमें छात्रों ने पार्लियामेंट में रखे गए इस संकल्प का जमकर विरोध किया कहा कि कश्मीर में एक संस्कृति है जोकि हमारी पहचान है उसे बदलने का प्रयास किया जा रहा है। 

छात्रों ने कश्मीर की आजादी की मांग की। कश्मीरियों के लिए बिल पेश किया गया लेकिन बिना किसी कश्मीरी से मशवरा करके बिना वहां की आवाम को भरोसे में लिए ये तानाशाही है। जबकि इस दौरान नारेबाजी में छात्रों ने भारतीय सेना के खिलाफ आपत्तिजनक शब्दों का प्रयोग किया गया।


सबसे ज्यादा पढ़े गए

Author

Riya bawa

Recommended News

Related News