जेएनयू : ढपली की थाप के साथ प्रेसिडेंशियल डिबेट

Thursday, Sep 13, 2018 - 11:13 AM (IST)

नई दिल्ली: जेएनयू छात्र संघ चुनाव के एक दिन पहले ढपली की थाप के साथ प्रेसिडेंशियल डिबेट में सभी संगठनों के प्रत्याशियों ने बौद्धिक और तार्किक ताकतों का इस्तेमाल किया। 

इस दौरान जहां सभी संगठन के उम्मीदवारों ने अपने विचार और चुनावी मुद्दों के साथ अपनी बात छात्रों के सामने रखी। वहीं दूसरी तरफ अपने विरोधी उम्मीदवारों के सवालों का जवाब दिया। नारों के बीच एक-एक करके सभी संगठनों के अध्यक्ष पद के उम्मीदवारों ने अपना भाषण दिया। इस दौरान अध्यक्ष पद के लिए उतरे आठ उम्मीदवारों ने अपनी राजनीतिक विचारधारा पक्ष को लेकर अपनी बात छात्रों के सामने रखी। उम्मीदवारों के भाषण का विषय कैंपस तक ही सीमित नहीं था। उन्होंने देश की राजनीति और नीतियों के बारे में भी जिक्र किया। साथ ही विदेश की राजनीति और नीतियों के बारे में भी बोला। गौरतलब है कि केंद्रीय पैनल की चारों सीटों पर अध्यक्ष, उपाध्यक्ष, महासचिव, संयुक्त सचिव के लिए कुल 20 उम्मीदवार अपनी दावेदारी पेश कर रहे हैं। 

pooja

Advertising