JNU में सेमेस्टर रजिस्ट्रेशन का आखिरी मौका आज, जल्द करें अप्लाई

Friday, Jan 17, 2020 - 11:27 AM (IST)

नई दिल्ली: दिल्ली के जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में आज अगले सेमेस्टर के लिए रजिस्ट्रेशन कराने का अंतिम दिन है। आज रजिस्ट्रेशन करने के लिए लेट फीस का भुगतान नहीं करना होगा, लेकिन इसके बाद रजिस्ट्रेशन के लिए फीस मांगी जाएगी। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई नहीं किया है वह विभाग की वेवसाइट पर जाकर अप्लाई कर सकते है।

आवेदन शुल्क 
रजिस्ट्रेशन करवाने पर छात्रों को 17 जनवरी के बाद 500 रुपए आवेदन शुल्क देना होगा। 20 जनवरी से 26 तक 100 रुपये प्रतिदिन देरी का शुल्क लिया जाएगा। 27 जनवरी से 2 फरवरी तक 200 रुपये और उसके बाद 9 फरवरी तक 500 रुपये प्रतिदिन देरी का शुल्क वसूला जाएगा। विदेशी छात्रों से भी 17 जनवरी के बाद ट्यूशन फीस पर कुछ फीसद तक शुल्क लिया जाएगा।

ऐसे करें अप्लाई 
ऐसे में जो छात्र अभी तक रजिस्ट्रेशन नहीं करा सके हैं वह विभाग की वेबसाइट www.jnu.ac.in पर जाकर चेक कर सकते है।

Riya bawa

Advertising