जेएनयू: जापानी टीचर ट्रेनिंग सेंटर की हुई स्थापना

punjabkesari.in Sunday, Oct 14, 2018 - 12:21 PM (IST)

नई दिल्ली:  जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय में विदेश मंत्रालय और जापान दूतावास के सहयोग से जापानी भाषा टीचर ट्रेनिंग सेंटर की स्थापना की गई। विवि. के ह्यूमन रिसोर्स डेवलपमेंट सेंटर में इस सेंटर की स्थापना हुई है।

ऐसे में विवि. में चल रहे सेंटर में भारत के सभी राज्यों से आए 25 शिक्षकों को ट्रेनिंग दी गई। यह कोर्स तीन महीने से चलाया गया है, कोर्स के अंतिम दिन में शिक्षकों को सर्टिफिकेट भी दिए गए। इस मौके पर जापान के राजदूत और जेएनयू के कुलपति एम. जगदीश कुमार मौजूद रहे। इस कार्यक्रम को लेकर जेएनयू के कुलपति ने कहा कि देश में जापानी भाषा सीखने को लेकर लोगों में उत्साह बढ़ा है। उन्होंने कहा कि जापानी भाषा सीखे हुए लोगों को आज रोजगार के अवसर भी खुले हुए हैं। कुमार ने कहा कि इसके जरिए दोनों देशों के संबंध और मधुर होंगे। उन्होंने साथ ही कहा कि स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग में छात्रों को दोहरी डिग्री दी जा रही है। जिसमें उनके पास जापानी भाषा में मास्टर डिग्री हासिल करने का सुनहरा अवसर है। 


सबसे ज्यादा पढ़े गए

pooja

Recommended News

Related News