कल जारी होंगे जेएनयू एंट्रेंस एग्जाम के एडमिट कार्ड

Monday, May 13, 2019 - 03:20 PM (IST)

नई दिल्ली : राष्ट्रीय परीक्षा एजेंसी(एनटीए) पहली बार जेएनयू प्रवेश परीक्षा का आयोजन करने जा रहा है। जिसके लिए एनटीए ने एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। ऐसे अभ्यर्थी जिन्होंने जेएनयू में प्रवेश के लिए आवेदन किया है वह 14 मई से एनटीए की वेबसाइट www.ntajnu.nic.in पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इसके साथ ही कम्बाइंट एंट्रेस एग्जामिनेशन फॉर बॉयोटेक्नोलॉजी(एसईईबी) एग्जाम के भी एडमिट कार्ड जारी कर दिए गए हैं।

जेएनयू एंट्रेंस एग्जाम 27 मई से 30 मई तक कम्प्यूटर बेस्ड मोड में आयोजित किया जाएगा। एंट्रेस एग्जाम पर एनटीए डायरेक्टर विनीत जोशी ने कहा कि एनटीए पहली बार जेएनयू का एंट्रेस एग्जाम आयोजित करा रहा है। परीक्षाओं में पारदर्शिता के सवाल पर उन्होंने कहा कि एनटीए की हर छात्र के साथ परीक्षाओं में पूर्ण पारदर्शिता बरतता है।

bharti

Advertising