JNU और DU प्रवेश परीक्षा की डिटेल्स 2 मार्च को होगी जारी, मार्क्स के आधार पर मिलेगा एडमिशन

Friday, Jan 31, 2020 - 03:36 PM (IST)

 

नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी और दिल्ली यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने वाले इच्छुक देशभर के लाखों छात्रों के लिए बड़ी खुशखबरी है। बता दें कि इन यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने के लिए प्रवेश परीक्षा की डिटेल्स 2 मार्च को जारी की जाएंगी। दोनों यूनिवर्सिटी के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन नेशनल टेस्टिंग एजेंसी द्वारा किया जाएगा। 

स्कोर के आधार पर होगा एडिमशन
-जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी की बात की जाए तो यहां सभी अंडरग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में एडिमशन प्रवेश परीक्षा के स्कोर के आधार पर होगा।
-एमफिल और पीएचडी पाठ्यक्रमों में एडमिशन के लिए छात्रों को प्रवेश परीक्षा के साथ-साथ वाइवा भी देना होगा। प्रवेश परीक्षा के 70 फीसदी अंक तो वाइवा के 30 फीसदी अंक होंगे।

 जेएनयू देश के 54 विश्विद्यालयों के लिए बायोटेक्नोलॉजी विभाग की तरफ से प्रवेश परीक्षा का आयोजन करता है। एमएससी बायोटेक्नोलॉजी और एमएससी एग्रीकल्चरल बायोटेक्नोलॉजी, एमवीएससी और एमटेक बायोटेक्नोलॉजी में एडमिशन के लिए यह परीक्षा आयोजित की जाती है। 

एग्जाम डिटेल
#जेएनयू प्रवेश परीक्षा का आयोजन- 11 मई से 14 मई 
रिजल्ट की घोषणा 31 मई 
#दिल्ली यूनिवर्सिटी प्रवेश परीक्षा- 2 जून से 9 जून  
 रिजल्ट- 25 जून 

Riya bawa

Advertising