जेएनयूटीए ने किया वाट्सएप से परीक्षा करवाने का विरोध

Saturday, Dec 21, 2019 - 10:27 AM (IST)

नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय टीचर्स एसोसिएशन (जेएनयूटीए) ने मानव संसाधन मंत्रालय (एमएचआरडी) के सामने हाथों में तख्ती लेकर शुक्रवार को अपना विरोध जाहिर किया। शिक्षकों ने अपने हाथों में जेएनयू में बढ़ी फीस, जेएनयू फंड कहां है सहित जेएनयू वीसी नेशनल वेस्टेज के पोस्टर ले रखे थे। पिछले कुछ दिनों से जेएनयू में जिस तरीके की परिस्थितियां चल रही हैं उसका यह शिक्षक विरोध कर रहे थे। 

शिक्षकों का कहना था कि जेएनयू को व्हाट्सएप यूनिवर्सिटी ना बनाया जाए। उन्होंने एमएचआरडी व केंद्र सरकार से मांग की कि वो जेएनयू में स्थितियों को जल्द से जल्द सामान्य बनाए ताकि जिस प्रणाली के तहत जेएनयू में परीक्षाएं संपन्न करवाई जाती हैं वो करवाई जा सकें। उन्होंने पुरजोर तरीके से व्हाट्सएप के जरिए परीक्षाओं को करवाए जाने का विरोध किया। 

कई छात्रों के नहीं है ईमेल आईडी
जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) के स्कूल ऑफ सोशल साइंस डिपाटमेंट में जिन छात्रों ने रजिस्टशन के समय अपना इमेल आईडी नहीं दिया है वह 21 दिसम्बर तक साइड पर मौजूद न. पर कॉल कर अपना इमेल आईडी दे सकते हैं। इसमें कई छात्रों का नाम मौजूद है।   

Riya bawa

Advertising