जेएनयू ने नए सैशन में की फीस बढ़ोतरी, सैमेस्टर फीस 295 से 780 हुई

Thursday, Mar 05, 2020 - 05:28 PM (IST)

जवाहरलाल नेहरू विश्वविद्यालय (JNU) प्रशासन ने 2020-21 शैक्षणिक वर्ष में फीस को डबल से अधिक कर दिया है। वहीं मेडिकल फीस को भी 9 रुपये से बढ़ाकर 1,000 रुपये कर दिया है। ये फीस साल में एक बार दी जाती है।
पिछले साल एम.फिल और पीएचडी छात्रों के लिए फीस 295 रुपये प्रति सेमेस्टर थी, वहीं इस साल इसे बढ़ाकर 780 रुपये प्रति सेमेस्टर कर दिया गया है। पोस्टग्रेजुएट और ग्रेजुएट छात्रों में भी फेरबदल करते हुए प्रति सेमेस्टर 283 रुपये से बढ़ाकर 2020-21 में 768 रुपये कर दी गई है।

 

पहले ही चल रहा है फीस वृद्धि का मुकदमा
मेडिकल फीस में बढ़ोतरी से पहले ही जेएनयू में जेएनयू छात्रसंघ हॉस्टल फीस वृद्धि को लेकर दिल्ली उच्च न्यायालय में मामला लड़ रहा है। जेएनयूएसयू विश्वविद्यालय के भीतर और बाहर महीनों के विरोध प्रदर्शनों के बाद अदालत में गया, जिससे मानव संसाधन विकास मंत्रालय को बैठकें आयोजित करने के लिए मजबूर होना पड़ा था।

Riya bawa

Advertising