JNU: सेमेस्‍टर एग्‍जाम के लिए नोटिफिकेशन जारी, लिंक से करें चेक

Tuesday, Dec 31, 2019 - 09:43 AM (IST)

नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी की ओर से विंटर सेमेस्टर एग्जाम के लिए नोटिफिकेशन जारी किया गया है। इस नोटिफिकेशन के तहत विंटर सेमेस्टर के लिए ऑनलाइन रजिस्‍ट्रेशन प्रक्रिया 1 जनवरी से 5 जनवरी 2020 तक चलेगी। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए आवेदन करना है वह विभाग की वेबसाउट पर जाकर चेक कर सकते है।

यूनिवर्सिटी के रजिस्‍ट्रार ने कहा है कि सेमेस्‍टर एग्‍जाम के लिए ऑनलाइन तय एग्‍जाम कैलेंडर के अनुसार ही होगी। नागरिकता कानून की वजह से देश भर में सेमेस्‍टर और प्रतियोगी परीक्षाएं स्‍थगित कर दी गई थीं, इनमें उत्तर प्रदेश परीक्षा नियामक प्राधिकारी, प्रयागराज, ने उत्तर प्रदेश शिक्षक पात्रता परीक्षा  को स्थगित कर दिया है इस एग्‍जाम की की संशोधित तारीखों की घोषणा होना बाकी है। गौरतलब है कि बिहार विद्यालय परीक्षा समिति की ओर से आयोजित माध्यमिक शिक्षक पात्रता परीक्षा 28 जनवरी को होगी।

ऐसे करें चेक
जो उम्मीदवार इस परीक्षा के लिए आवेदन करना चाहते है वह विभाग की वेबसाउट www.jnu.ac.in पर जाकर कर सकते है।
 

Riya bawa

Advertising