जेएनयू प्रशासन ने शिक्षकों को भेजा नोटिस

Saturday, Aug 25, 2018 - 05:04 PM (IST)

नई दिल्ली: जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय (जेएनयू) प्रशासन में कुलपति द्वारा लागू की गई नीतियों के विरोध में प्रदर्शन किया था, जिसको लेकर प्रशासन ने प्रदर्शन में शामिल करीब 50 शिक्षकों को कारण बताओं नोटिस जारी की है। प्रशासन द्वारा जारी किए गए नोटिस में शांतिपूर्ण हड़ताल की कार्रवाई को विवि. के कानूनी नियम का उल्लंघन बताया है। बता दें कि यह निर्णय कार्यकारिणी परिषद की मीटिंग में यह निर्णय लिया गया है। जेएनयू शिक्षक संघ का कहना है कि हम इस तरह के तरीके से बेहद परेशान हैं जिसमें विरोध के लोकतांत्रिक कृत्य को अनुशासनहीनता और गैरकानूनी कार्य के रूप में माना जा रहा है। 

pooja

Advertising