JNU 2019: परीक्षा की फाइनल डेट्स जारी, जल्द चेक करें शेड्यूल

Monday, Nov 18, 2019 - 02:38 PM (IST)

नई दिल्ली: जवाहरलाल नेहरू यूनिवर्सिटी की ओर से मानसून एंड सेमिस्टर परीक्षा की फाइनल डेट्स जारी कर दी गई हैं। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह JNU की वेबसाइट पर जाकर रिजल्ट शेड्यूल चेक कर सकते है। बता दें कि परीक्षा 12 दिसंबर 2019 से शुरू हो जाएगी, वहीं M.Phil. शोध प्रबंध / Ph.D. थीसिस सबमिट करने की लास्ट डेट 31 दिसंबर 2019 है। 

एमफिल करने वाले जो छात्र 50 प्रतिशत सिलेबस को पूरा करके 5 सीजीपीए लाने में असफल होंगे, उनका नाम दूसरे सेमेस्टर के अंत में यूनिवर्सिटी की नोमिनेशन लिस्ट से हटा दिया जाएगा। 

वहीं बीए ऑनर्स के स्टूडेंट्स को सभी सेशनल परीक्षाओं में उपस्थित होना होगा, जो छात्र ऐसा करने में असफल होगा, उसका नाम भी यूनिवर्सिटी की नोमिनेशन लिस्ट से हटा दिया जाएगा। सभी स्टूडेंट्स का अकादमिक नियमों को मानना अनिवार्य है। नियमों को तोड़ने वाले छात्रों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी, इसलिए प्रशासन ने आंदोलन कर रहे उम्मीदवारों से अपील की है कि वे कक्षाओं में वापस लौट जाएं और परीक्षा की तैयारी करें। 

यहां ऐसे करें चेक
सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट  jnu.ac.in पर जाएं.
फिर दिए गए लिंक पर क्लिक करें.
मांगी गई सभी प्रकार की जरूरी जानकारी भरें.
फाइनल डेट्स आपकी स्क्रीन पर होंगे 
भविष्य के लिए प्रिंटआउट लेना न भूलें। 


 

Riya bawa

Advertising