JMI Admission 2020-21: UG,PG,PhD कोर्स के लिए एडमिशन आज से शुरू, चेक करें डिटेल

Friday, Feb 21, 2020 - 10:05 AM (IST)

नई दिल्ली: जामिया मिलिया इस्लामिया की ओर से शैक्षणिक वर्ष 2020-2021 में एडमिशन लेने के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज से शुरू हो गई है। जिन उम्मीदवारों ने इस परीक्षा के लिए अप्लाई किया है वह विभाग की वेबसाइट पर जाकर डिटेल चेक कर सकते है। बता दें कि जामिया की वाइस चांसलर नजमा अख्तर ने 20 फरवरी 2020 को प्रॉस्पेक्टस के लिए आवेदन पत्र प्राप्त करने के लिए एडमिशन वेब पोर्टल लॉन्च किया था। 

ये है जरूरी तारीखें  
जामिया में ऑनलाइन आवेदन फॉर्म भरने की तारीख 21 फरवरी 2020 से शुरू हो चुकी है। आवेदन करने की आखिरी तारीख 25 मार्च है। एडमिशन के लिए पहले एंट्रेंस परीक्षा आयोजित की जाएगी, ये परीक्षा 18 अप्रैल से शुरू होगी।

इन कोर्सेज में मिलेगा एडमिशन
यूजी, पीजी, पीजी डिप्लोमा, एडवांस डिप्लोमा, डिप्लोमा, एमफिल / पीएचडी कोर्सेज में एडमिशन मिलेंगे। 

ये डाक्यूमेंट्स है जरूरी 
ईमेल आईडी
मोबाइल नंबर
स्कैन फोटो
स्कैन सिग्ननेचर
क्रेडिट कार्ड, नेट बैकिंग, ATM कम डेबिट कार्ड

ऐसे करें अप्लाई 
जामिया के पोर्टल www.jmi.ac.in के जरिए या यूनिवर्सिटी एडमिशन वेबसाइट jmicoe.in में जाकर स्टूडेंट्स ऑनलाइन फॉर्म भर सकते हैं। 
 

Riya bawa

Advertising